'तुम ग्लैमरस नहीं दिखती हो...', जब राजकपूर ने इस एक्ट्रेस को किया था बेइज्जत, सालों बाद अभिनेत्री ने बताई सच्चाई
Zarina Wahab: कभी रूमर्स फैले थे कि राजकपूर ने जरीना वहाब के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. वहीं अब दिग्गज अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में इसकी सच्चाई बताई है.
Zarina Wahab On Raj Kapoor Castiest Slur: 70-80 के दशक की इस एक्ट्रेस ने कई शानदार फिल्मों में काम किया और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया. ये अभिनेत्री काफी सिंपल लुक वाली रहीं. वहीं इस दिग्गज एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि राजकपूर ने उन के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. अभिनेत्री ऐसा कहे जाने की वजह भी बताई है.
राजकपूर ने किया था जरीना वहाब के लिए जातिसूचक कमेंट?
दरअसल ये एक्ट्रेस कोई और नहीं जरीना वहाब हैं. जरीना वहाब ने ज्यादातर हिंदी और मलयालम सिनेमा में काम किया है और आदित्य पंचोली की पत्नी होने के अलावा उन्होंने अपने लिए एक मुकाम भी बनाया है. उस दौरान ये रूमर्स फैले थे कि जब जरीना दिवंगत राज कपूर से मिलीं, तो उन्होंने उन पर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था.
वही अह इस बारे में लेहरन रेट्रो से बात करते हुए जरीना ने कहा, ''यह गलत है. लोगों ने इसे बिल्कुल गलत अर्थ में ले लिया है. वास्तव में हुआ यह था कि, उस समय, जब भी राज कपूर लोनी में अपने फार्म पर जाते थे, तो वह पुणे इंस्टीट्यूट (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) से लोगों को बुलाते थे.
हम सब गए, सब सजे-धजे थे. मुझे नहीं पता कि वह क्या सोच रहे था, उन्होंने मेरी तरफ देखा और जातिवादी कमेंट किया. मैंने मन में सोचा, 'मैंने अच्छे कपड़े पहने थे, फिर भी उन्होंने मेरे लिए उस शब्द का इस्तेमाल क्यों किया?' मुझे बुरा लगा लेकिन मैंने कोई रिएक्शन नहीं दिया.'
राजकपूर ने की थी जरीना वहाब ही वहीदा रहमान से तुलना
उन्होंने आगे कहा, "जब मैं जा रही थी, तो उन्होंने मुझे रोका और पूछा, 'क्या आप जानते हैं कि मैंने आपके बारे में उस शब्द का इस्तेमाल क्यों किया?' मैंने कहा, 'नहीं, सर.' फिर उन्होंने क्लियर किया, 'मैंने आपको यह शब्द इसलिए कहा था क्योंकि मैं वहीदा रहमान को इससे बुलाता हूं. इससे अचानक मेरा मूड अच्छा हो गया. उन्होंने मेरी क्या अमेजिंग तारीफ की थी. उन्होंने मेरी तुलना वहीदा रहमान से की. मैं खुश थी."
ज़रीना ने आगे कहा, “मैं बहुत मूर्ख थी. इन सबके बाद जब मैं मुंबई गई. मैं वहीदा जी से मिली और उनसे कहा, 'मैं आपकी तरह दिखती हूं. उन्होंने मेरी ओर देखा, और उन्हें लगा कि मेरी जॉ लाइन उनकी तरह है. वह सिर्फ दयालु थी, हमारे बीच कोई समानता नहीं है. भगवान जाने राज कपूर ने मुझमें क्या देखा."
ये भी पढ़ें: Yami Gautam Movies: आर्टिकल 370 से लेकर काबिल तक, यामी गौतम की ये हैं बेस्ट फिल्में