Zarina Wahab On OTT Content: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें जरीना वहाब का नाम जरूर शामिल होगा. बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचौली की पत्नी होने के अलावा एक दमदार एक्ट्रेस के रूप में जरीना वहाब (Zarina Wahab) को काफी जाना जाता है. मौजूदा समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर परोसे जाना वाले अश्लील कंटेट को लेकर काफी वहस छिड़ी हुई है. इस बीच अब जरीना वहाब ने भी इसी ओटीटी कंटेंट को लेकर बड़ी बात कही है और अपने रिएक्शन देते हुए बताया है कि कैसे वह इस तरह से सीन्स को देखने के बाद असहज मसहूस करती हैं.
ओटीटी कंटेंट को लेकर बोलीं जरीना वहाब
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक जरीना वहाब ने ओटीटी कंटेंट को लेकर अपनी राय रखी है. जरीना वहाब ने बताया है कि- 'समय काफी बदल गया है और फिल्म देखने का लोगों का तरीका भी काफी बदला है. खासतौर पर ओटीटी माध्यम पर बिना सेंसरशिप के बिना, कुछ ऐसा है जो बहुत असहज बनाता है. ऐसे कुछ सीन्स आते हैं तो मैं उठकर चली जाती हूं. हम पति-पत्नी टीवी ही बंद कर देतें हैं.
हम इसकी कद्र नहीं करते. अच्छा नहीं लगता है ये देखते हुए जब बहुत ज्यादा गंदी गालियां और आपत्तिजनक सीन्स सामने आ जाते हैं. इसे देखना न देखना पूरी तरह से एक व्यक्ति के ऊपर निर्भर रहता है. रिमोट सबके हाथ में होता है. मुझे नहीं पता इस तरह से कैसे वेस्टर्न कल्चर का अनुसरण करना चाहते हैं. पहले फिल्में ऐसीं बनती थीं कि आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकें, लेकिन आज के दौर में ऐसा नहीं हैं.'
दुनिया बदल जाए पर मैं नहीं-वहाब
अपनी बात की जारी रखते हुए जरीना वहाब (Zarina Wahab) ने कहा है कि- 'बेशक मॉर्डन दौर को देखते हुए दुनिया बदल जाए लेकिन वहाब अपनी जगह से कभी भी नहीं बदल सकती. अब फिल्म बनाने के लिए लोगों के पास पहले जैसी मानसिकता नहीं हैं. मौजूदा समय को देखते हुए मैं इस तरह के रोल करने को लेकर कभी सहज नहीं हूं.'
यह भी पढ़ें- 'स्कैम 1992' एक्टर Hemant Kher ने हाथ जोड़कर मांगा काम, ट्वीट कर लिखा- 'ऐसा करने में बहुत सोच और शक्ति लगी'