'जिस तकलीफ से मैं गुजरी वो किसी मां को ना झेलनी पड़ी', Sooraj Pancholi के बरी होने के बाद छलका जरीना वहाब का दर्द
Zarina Wahab: जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली बरी हो चुके हैं. वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद सूरज और उनका परिवार चैन की सांस ले रहा है. वहीं मां जरीना वहाब भी इन खुशी के पलों को एंजॉय कर रही हैं.
Zarina Wahab On Son Sooraj Pancholi: हाल ही में जिया खान सुसाइड मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 10 साल बाद फैसला सुनाया था. इस मामले में एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी सूरज पंचोली को कोर्ट ने बरी कर दिया था. कोर्ट के फैसले से सूरज और उनका परिवार अब राहत की सांस ले रहा है. वहीं सूरज पंचोली की मां ने बेटे के बरी होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि ये तकलीफ किसी और मां को ना झेलनी पड़े
जरीना वहाब बोली मेरी जैसी तकलीफ कोई और मां ना झले
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जरीना वहाब ने कहा, “मेरे बेटे के चेहरे पर मुस्कान वापस आ गई है. हम फिर से एक नॉर्मल फैमिली की तरह महसूस कर रहे हैं. नहीं तो दस साल तक हमने सारे झूठ सहे. इस विश्वास के साथ कि आखिरकार न्याय की जीत होगी और हुआ भी! लेकिन उन सभी माओं के बारे में क्या जिनके बेटे एक असफल रिश्ते के बाद बंद हो गए हैं? मेरा दिल उन तक पहुंचता है.” जरीना ने आगे कहा, “किसी भी मां को इस तकलीफ से ना गुजरना पड़े जो उन्होंने झेली.”
जरीना ने कहा दस साल बाद नॉर्मल फैमिली की तरह जीना चाहते हैं
जरीना आगे कहती हैं, “ “एक फैमिली के लिए नॉर्मल लाइफ जीना संभव नहीं है जब उसका बच्चा बिना किसी गलती के अंडरट्रायल हो. मेरे बेटे ने ऐसा क्या गुनाह किया था कि उसे दस साल की सजा भुगतनी पड़ी? हम अभी अकेले रहना चाहते हैं. हम दस साल बाद एक नॉर्मल परिवार की तरह महसूस करना चाहते हैं.”
बेटे की फेवरेट डिशेज बनाना चाहती हैं जरीना
एक शानदार कुक जरीना को परिवार और मेहमानों के लिए खाना बनाना पसंद है. वह अब अपने बेटे की पसंदीदा डिशेज बनाना चाहती हैं. वह कहती हैं, “उसने दस साल से ठीक से खाना नहीं खाया है. वह अब फिर से अपना जीवन जीएगा.”
ये भी पढ़ें: 'लाल सिंह चड्ढा बेहतरीन फिल्म नहीं थी', Anupam Kher ने बताया 'Boycott Bollywood' ट्रेंड को खत्म करने का तरीका