Zayed Khan Birthday Special: 80's के पॉपुलर एक्टर संजय खान के बेटे जायद खान ने भी फिल्मों में काम किया. लेकिन जायद खान को पिता जैसी लोकप्रियता नहीं मिली, हालांकि उन्होंने कुछ हिट फिल्मों में काम तो किया लेकिन उन फिल्मों में कुछ लीड एक्टर्स थे जिन्हें फिल्म के हिट होने का क्रेडिट मिला. जायद खान का करियर फ्लॉप रहा लेकिन फिर भी उनकी लाइफस्टाइल काफी लग्जीरियस है और उनकी नेटवर्थ भी अच्छी-खासी है.


जायद खान आज भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन कुछ ऐसा करते हैं जिसके कारण वो अपनी फैमिली को अच्छी लाइफस्टाइल देते हैं. जायद खान इस साल अपना 44वां बर्थडे मना रहे हैं और इस मौके पर जायद खान की लाइफस्टाइल के बारे में बता रहे हैं.


जायद खान का फैमली बैकग्राउंड


5 जुलाई 1980 को मुंबई में जन्में जायद खान के पिता एक फिल्म एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. वहीं इनकी मां जरीन कतरक हैं. जायद की तीन बहने हैं जिनमें से एक सुजैन खान हैं और वो ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ हैं. जायद खान के बड़े पापा फिरोज खान थे और फरदीन खान जायद के कजिन ब्रदर हैं.






जायद खान ने साल 2005 में मलाइका पारेख से शादी की थी. मलाइका एक्ट्रेस ईशा देओल की बचपन की दोस्त हैं. जायद खान के दो बेटे भी हैं. जायद खान ने एमबीए की पढ़ाई की है और लंदन फिल्म एकेडमी से फिल्म मेकिंग की क्लास भी ली है.


जायद खान की फिल्में


जायद खान ने साल 2003 में आई फिल्म चुरा लिया है तुमने से बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन जायद खान को पहचान साल 2005 में आई फरहा खान की फिल्म मैं हूं ना से मिली. इस फिल्म में जायद खान सेकेंड लीड एक्टर थे जबकि शाहरुख खान लीड एक्टर थे.




वहीं फिल्म में अमृता राव और सुष्मिता सेन जैसी बेहतरीन अदाकारा भी नजर आईं थीं. जायद खान ने इसके अलावा 'दस', 'वादा', 'युवराज', 'शब्द', 'फाइट क्लब', 'रॉकी', 'तेज', 'अंजाना अंजानी' जैसी फ्लॉप फिल्में दीं. जायद खान की बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में रहीं इसलिए उन्होंने एक्टिंग का रास्ता छोड़ दिया.


जायद खान की नेटवर्थ


साल 2011 में जायद खान ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी फ्री एंटरटेनमेंट शुरू की. इसमें बनने वाली पहली फिल्म लव ब्रेकअप्स जिंदगी थी जिसमें दीया मिर्जा और जायद खान ही नजर आए थे लेकिन ये फिल्म चली नहीं. हालांकि ये कंपनी दूसरी कंपनी के साथ मिलकर पैसा लगाती है और इनकी कंपनी चल रही है.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जायद अलग-अलग जगहों पर इनवेस्टमेंट करते हैं और उनका अपना बिजनेस भी है. टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जायद खान की नेटवर्थ 15 बिलियन यानी लगभग 1500 करोड़ के मालिक हैं. हालांकि, अलग-अलग जगहों पर इनकी नेटवर्थ कुछ और है लेकिन ज्यादातर जगहों पर 1000 करोड़ के आस-पास ही बताई जाती है.


यह भी पढ़ें: 'मुझे बिहार का सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा है...' Khesari Lal Yadav ने क्यों कही थी ऐसी बात? खुद किया खुुलासा