फ्लॉप एक्टर फिर भी 1500 करोड़ की प्रॉपर्टी? Zayed Khan ने बताया अपने अमीर होने का राज, दिए मनी मैनेजमेंट टिप्स
Zayed Khan: ‘मैं हूं ना’ फेम एक्टर जायद खान कई सालों से फि्लमें से दूर हैं फिर भी वे आलीशान जिंदगी जीते हैं. इसकी वजह ये है कि एक्टर काफी सोच समझकर अपने पैसों को मैनेज करते हैं.

Zayed Khan Money Management Tips: जायद खान ने बॉलीवुड में शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘मैं हूं ना’ से डेब्यू किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. इसी के साथ जायद खान को भी फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिल गई थी. इसके बाद एक्टर ने कई और फिल्में की लेकिन ‘मैं हूं ना’ जैसी सफलता उन्हें फिर नहीं मिली. फिल्में नहीं चलीं तो जायद पर फ्लॉप एक्टर का टैग लग गया और फिर वे इंडस्ट्री से गायब ही हो गए. हालांकि कई सालों से फिल्में ना करने के बावजूद जायद खान आलीशान लाइफ जीते हैं. उनकी 1500 करोड़ की प्रॉपर्टी बताई जा रही है. वहीं अब एक्टर ने खुद बताया है कि बिना फिल्में किए वे कैसे इतने अमीर हैं?
जायद खान ने मनी मैनेजमेंट के बारे में बताया
दरअसल हाल ही सुभोजित घोष एक बातचीत में जायद खान ने सुझाव दिया कि इमरजेंसी के लिए बचत बहुत जरूरी हैं. वहीं जब उनसे उनकी 1500 करोड़ की नेटवर्थ के बारे में पूछा गया, तो वह हंस पड़े.एक्टर ने कहा कि वह समझते हैं कि किसी के फाइनेंस को मैनेज करना कितना जरूरी है.
जायद ने महत्वाकांक्षी अभिनेताओं को फाइनेंशियल एडवाइज देते हुए कहा, “अगर मैं आपको बताऊंगा, तो आपको हैरानी होगी कि आपने पहले इस बारे में क्यों नहीं सोचा. एक कहावत है, 'यदि आप फेरारी खरीद सकते हैं, तो मर्सिडीज खरीदें, और यदि आप मर्सिडीज खरीद सकते हैं, तो फिएट खरीदें. हम सोशल मीडिया के युग में हैं, जहां आपकी इमेज... आप शायद ऐसी लाइफ जी रहे हैं जिसे आप अफोर्ड नहीं कर सकते. कुछ लोग वास्तव में अच्छा कर रहे हैं, लेकिन उनमें से 80% अच्छा नहीं कर पा रहे हैं और वे दिवालिया हो रहे हैं. उनके पास ईएमआई है, कर्ज है और फिर वे बेवकूफी भरी चीजों को सुधारने के लिए बेवकूफी भरी चीजें करते हैं. यह एक रैबिट होल है."
View this post on Instagram
जिनसे फायदा हो वो काम करें
जायद ने आगे कहा, “अपनी क्षमता के भीतर जियो. दिखावा करना चमक-दमक के बारे में नहीं है. यह सिर्फ वह शिष्टाचार हो सकता है जो आप जीवन में दिखाते हैं. ऐसे काम करने की कोशिश करें जिनसे आपको फायदा हो, या जिनसे आप आगे बढ़ सकते हैं. नंबर्स अपने आप बढ़ जाएंगे. लेकिन अपनी औकात में रहो. आपको हर दिन कुछ नया पहनने या आप कहां से आए हैं, इसके बारे में शर्मिंदा होने की ज़रूरत नहीं है. वैसे ही रहो जैसे आप हो. जिंदगी में परेशानियां तो आती ही रहेंगी. क्या आप उन्हें प्रभावित कर रहे हैं? एक कहावत है, 'मुझे नहीं पता कि सफलता का रास्ता क्या है, लेकिन असफलता का निश्चित तरीका हर किसी को खुश करना है.'
जायद ने कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या यंगस्टर्स के लिए यही आगे बढ़ने का रास्ता है, लेकिन अपनी स्पाइन को डेवलेप करो अपना कैरेक्टर ठीक रखो... एक बहुत फेमस कहावत है, 'दुनिया को योद्धाओं की जरूरत है, परजीवियों की नहीं.' यह आप पर निर्भर करता है कि आप परजीवी बनना चाहते हैं या योद्धा.''
जायद खान बॉलीवुड में करना चाहते हैं कमबैक
बता दें कि जायद खान को आखिरी बार 2015 में आई फिल्म ‘शराफत गई तेल लेने’ में देखा गया था. वे टीवी शो हासिल में भी नजर आए थे. इसके बाद वे ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हो गए. वहीं अब जायद खान बॉलीवुड में कमबैक करने की कोशिश में हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

