Zeba Bakhtiar: गायक अदनान सामी पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं लेकिन अब उनका ठिकाना हिंदुस्तान है. 2016 में खबर आई थी कि अदनान ने भारतीय नागरिकता ले ली है. सात साल बाद भी नागरिकता पर बहस कम नहीं हुई है. अदनान ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस से शादी की थी. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला. शादी के चार साल बाद अदनान और जेबा बख्तियार अलग होने की राह पर चल पड़े. जेबा बख्तियार वहीं एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ऋषि कपूर के साथ फिल्म हिना में काम किया था.
जेबा ने 22 साल की उम्र में 1993 में अदनान से शादी की थी. उर्दू सीरियल्स और फिल्मों के अलावा जेबा ने उस दौर में हिंदी फिल्मों में भी काम करके अपना नाम बनाया. जेबा ने 1991 में बॉलीवुड में काम करना शुरू किया. उन्होंने रणधीर कपूर द्वारा निर्देशित और प्रोड्यूस की गई फिल्म 'हिना' से एक्टिंग की शुरुआत की. वह ऋषि कपूर के साथ एक्टिंग करती नजर आईं.
फिल्म 'हिना' की रिलीज के बाद जेबर बॉलीवुड की दुनिया में एक खूबसूरत अभिनेत्री के रूप में जानी जाने लगीं. इसके बाद भी उन्होंने कुछ ही हिंदी फिल्मों में काम किया. लेकिन जेबा एक्टिंग से ज्यादा अपने रिश्तों के लिए जानी जाती रहीं. 'हिना' के रिलीज होने के दो साल के अंदर ही जेबा ने अदनान से शादी कर ली. अदनान जेबा से नौ साल छोटे थे. उम्र के अंतर के बावजूद अदनान को जेबा से प्यार हो जाता है. अदनान ने 1993 में जेबा से शादी की थी लेकिन इनका रिश्ता चार साल भी नहीं चला. इसी बीच दोनों पक्षों ने अलग होने का फैसला कर लिया. अदनान और जेबा का एक बेटा भी है.
हालांकि, एक्टिंग शुरू करने से पहले जेबा ने शादी कर ली. उन्होंने 1982 में सलमान वल्लियानी नाम के एक पाकिस्तानी से शादी की. शादी के बाद एक्ट्रेस ने एक बेटी को भी जन्म दिया. लेकिन बेटी के जन्म के बाद जेबा से सलमान के रिश्ते खराब होने लगे. बाद में इस कपल ने अलग होने का फैसला किया. एक स्थानीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अलग होने के बाद जेबा की बहन ने अपनी बेटी को गोद लिया था.
जावेद जाफरी से की शादी
जेबा ने हिंदी फिल्म उद्योग में प्रवेश करने से पहले कॉमेडियन जावेद जाफरी से शादी की. अभिनेत्री ने 1989 में जावेद के साथ शादी के बंधन में बंधी. लेकिन जावेद ने शादी की खबरों को पूरी तरह से सीक्रेट रखा. बाद में जेबा ने खुद सार्वजनिक तौर पर जावेद से अपनी शादी का खुलासा किया था. जावेद ने भी शादी को कुबूल कर लिया. लेकिन इनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चली. शादी के एक साल बाद वे अलग हो गए.
अदनान से शादी के बाद भी जेबा ने कुछ ही हिंदी फिल्मों में काम किया. लेकिन 'हिना' ने उन्हें जो लोकप्रियता दिलाई, वह जेबा की किस्मत से मेल नहीं खाती थी. जेबा बॉलीवुड छोड़कर पाकिस्तान लौट गईं. वहां जाकर उन्होंने बड़े पर्दे और सीरियल्स में काम करना शुरू किया. एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई.
जेबा ने की चौथी शादी
जेबा ने 1995 में एक उर्दू फ़िल्म भी डायरेक्ट की थी. हालांकि वह काम में व्यस्त थे, लेकिन अदनान के साथ उनका रिश्ता नहीं चला. 1997 में वे अलग हो गए. उसके बाद जेबा ने खुद को एक्टिंग में बिजी कर लिया. अभिनय के अलावा, उन्होंने फिल्मों का निर्देशन और निर्माण भी किया. साल 2008 में जेबा ने पाकिस्तान में रहने वाले सोहेल खान लेघरी से शादी की. जेबा 15 साल से सोहेल के साथ रह रही हैं.
यह भी पढ़ें: इस हैंडसम हंक के साथ इश्क फरमाएंगी Shivangi Joshi, एकता कपूर के नए शो में दिखेगी लव केमिस्ट्री