Zee Cine Awards 2020: रणवीर सिंह ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, पत्नी दीपिका ने किया ये कमेंट
दीपिका और रणवीर आए दिन एक दूसरे की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते रहते हैं, जो उनके फैंस को काफी भाता है.
![Zee Cine Awards 2020: रणवीर सिंह ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, पत्नी दीपिका ने किया ये कमेंट Zee Cine Awards 2020: Ranveer Singh won Best Actor Award, wife Deepika made this comment Zee Cine Awards 2020: रणवीर सिंह ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, पत्नी दीपिका ने किया ये कमेंट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/15171142/Deepika-Padukone-Ranveer-Singh-Zee-Cine-Awards-2020.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पति-पत्नी होते हुए भी एक दूसरे के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं रहते. कुछ ऐसा ही इस बार हुआ है. दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह के पोस्ट पर कमेंट कर किया है. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने पति और बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की तरफ से सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों पर प्यार भरा कमेंट किया है. अभिनेता की यह तस्वीर शुक्रवार रात को एक अवॉर्ड समारोह की है.
रणवीर की तारीफ करते हुए दीपिका ने लिखा, "हाय, तुम बहुत हैंडसम हो, ठीक है अलविदा." तस्वीर में रणवीर समारोह में मिले अपने तीन अवॉर्ड के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
![Zee Cine Awards 2020: रणवीर सिंह ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, पत्नी दीपिका ने किया ये कमेंट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/15170908/ranveer-singh.jpg)
दीपिका और रणवीर आए दिन एक दूसरे की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते रहते हैं, जो उनके प्रशंसकों को काफी भाता है. ऐसे में एक यूजर ने कमेंट भी किया, "कपल गोल".
रणवीर और दीपिका के बीच पहले भी हंसी मजाक और व्यंग्य वाले पोस्ट शेयर किये जाते रहे हैं. पिछले साल दिसंबर महीने में दीपिका पादुकोण के हेयर कट फोटो पर टिप्पणी करते हुए लिखा था, "मार दो मुझे." दीपिका पादुकोण भी पति से कम नहीं हैं.
वहीं चेन्नई में जब रणवीर सिंह अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए अपनी टीम का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था तो उस वक्त दीपिका ने कहा था, "एक किलो मैसूर पक लिए बिना वापस मत आना."
वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो दोनों जल्द ही कबीर खान की फिल्म '83' में नजर आने वाले हैं.
यहां पढ़ें
Happy Birthday Alia Bhatt: 27 की हुईं अभिनेत्री, अपनी गर्ल गैंग के साथ मनाया ये खास दिन
Zee Cine Awards 2020 Winners: रणवीर सिंह से लेकर तापसी पन्नू तक यहां जानें विजेताओं के नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)