ज़ी सिने अवार्ड्स 2020 बिना किसी ऑडियंस के शुक्रवार (13 मार्च) को मुंबई में हुआ. कोरोनो वायरस की दहशत के बाद सामूहिक समारोह से बचने के लिए अवॉर्ड समारोह को एक टेलीविजन शो के रूप में शूट किया गया था. जिसमें आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, सारा अली खान, कृति सेनन और कार्तिक आर्यन सहित कई सेलेब्स ने भाग लिया.


रणवीर सिंह ने 'गली बॉय' में अपने प्रदर्शन के लिए 'बेस्ट एक्टर (मेल) इन लीडिंग रोल' का पुरस्कार जीता, जबकि कार्तिक आर्यन ने  ‘पति पत्नी और वो’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर फॉर कॉमिक रोल’ की ट्रॉफी अपने नाम की.


हाल ही में 'शुभ मंगल सावधान' में नज़र आए आयुष्मान खुराना को ज़ी सिने अवार्ड्स 2020 में 'बेस्ट एंटरटेनर ऑफ द ईयर' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. तासपी पन्नू ने 'बदला' में अपने प्रदर्शन के लिए 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री' का पुरस्कार जीता.


ज़ी सिने अवार्ड्स 2020 के विजेताओं की पूरी लिस्ट यहां देखें


बेस्ट एक्टर (मेल) इन लीडिंग रोल: रणवीर सिंह (गली बॉय)


बेस्ट एक्टर (फीमेल) इन लीडिंग रोल: तापसी पन्नू (बदला)


बेस्ट ऑन-स्क्रीन जोड़ी: रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी (गली बॉय)


बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल: कार्तिक आर्यन (पति पत्नी और वो)


बेस्ट डेब्यू (मेल): सिद्धांत चतुर्वेदी (गली बॉय)


बेस्ट डेब्यू (फीमेल): अनन्या पांडे (स्टूडेंट ऑफ द इयर)


बेस्ट एंटरटेनर ऑफ द इयर: आयुष्मान खुराना


बेस्ट म्यूजिक: सचेत-परम्परा (कबीर सिंह)


बेस्ट एक्शन: परवेज शेख, पेल जेनिंग्स (वॉर)


बेस्ट कोरियोग्राफी: बोस्को-सीजर (वॉर - जय जय शिव शंकर)


बेस्ट विजुअल इफेक्ट: YRX (वार)


बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन: मनीष मल्होत्रा ​​(कलंक)


ज़ी सिने अवार्ड्स 2020 ज़ी टीवी और ज़ी सिनेमा पर 28 मार्च की शाम 7:30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा.


अधिक अपडेट के लिए बने रहे एबीपी न्यूज़ के साथ!


यहां पढ़ें


नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया की शानदार तस्वीरों से आप हटा नहीं पाएंगे नजरें


प्लेन में सो रहे आमिर खान की ये तस्वीर हुई वायरल, करीना ने तकिये को बताया अपना बेस्ट को-स्टार