Zee Cine Awards 2024: 'पठान'-'जवान' की रही धूम, SRK ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, यहां चेक करें विनर्स की कंप्लीट लिस्ट
Zee Cine Awards: रविवार की शाम मुंबई में ज़ी सिने अवार्ड्स के नाम रही. इस सेरेमनी में बी टाउन के तमाम बड़े सितारे पहुंचे थे. वहीं शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किए.
Zee Cine Awards 2024 Winners List: रविवार को मुंबई में ज़ी सिने अवार्ड्स 2024 आयोजित किए गए थे. इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों का जमावड़ा लगा था. इवेंट में शाहरुख खान से लेकर सनी देओल, आलिया भट्ट और कियारा अडवाणी सहित तमाम स्टार्स एक से बढ़कर एक लुक में नजर आए. ज़ी सिने अवार्ड्स 2024 में किस स्टार्स को क्या अवॉर्ड मिला? चलिए यहां जानते हैं विनर्स की कंप्लीट लिस्ट
कियारा- रानी ने अपनी ट्रॉफी के साथ दिया पोज
कियारा आडवाणी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड नाइट से अपनी और रानी मुखर्जी की एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में दोनों एक्ट्रेस अपनी ट्रॉफी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ कियारा ने कैप्शन में लिखा, “मेरी फेवरेट एक्ट्रेस के साथ बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतना. मुझे बेस्ट एक्ट्रेस दर्शकों की पसंद से सम्मानित करने के लिए जी सिनेमा अवॉर्ड्स को धन्यवाद... दर्शकों के प्यार से बड़ी कोई जीत नहीं है, मैं आप सभी को थैंक्यू कहती हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया और कथा को अपने दिल में जगह दी.
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन ने भी फ्लॉन्ट की अपनी ट्रॉफी
कार्तिक आर्यन ने परफॉर्मर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता. एक्टर ने अपनी ट्रॉफी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा.
View this post on Instagram
ज़ी सिने अवार्ड्स 2024 विनर्स की कंप्लीट लिस्ट
- बेस्ट एक्टर (पॉपुलर): जवान और पठान के लिए शाहरुख खान
- बेस्ट एक्टर (दर्शकों की पसंद): गदर 2 के लिए सनी देओल
- बेस्ट एक्ट्रेस (पॉपुलक): श्रीमती चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी
- बेस्ट एक्ट्रेस (दर्शकों की पसंद): सत्यप्रेम की कथा के लिए कियारा आडवाणी
- बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर (मेल): सत्यप्रेम की कथा के लिए कार्तिक आर्यन
- परफॉर्मर ऑफ द ईयर (फीमेल): खो गए हम कहां के लिए अनन्या पांडे
- बेस्ट फिल्म - जवान
- बेस्ट म्यूजिक- जवान
- बेस्ट वीएफएक्स - रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट (जवान)
- बेस्ट एक्शन - स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रै और टीम (जवान)
- बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- अनिरुद्ध (जवान)
- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- अनिरुद्ध (जवान)
- बेस्ट डायलॉग-सुमित अरोड़ा (जवान)
- बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) - अरिजीत सिंह (झूमे जो पठान – पठान)
- बेस्ट लिरिक्स - कुमार (चलेया - जवान)
- बेस्ट कोरियोग्राफी - बॉस्को मार्टिस (झूमे जो पठान - पठान)
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन - मनीष मल्होत्रा (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
- बेस्ट स्टोरी - एटली (जवान)
- बेस्ट प्ले बैक सिंगर (फीमेल) - शिल्पा राव (बेशरम रंग - पठान)
ये भी पढ़ें- Oscar 2024: भारतीय आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को दी गई श्रद्धांजलि, इस एक्टर को भी किया गया याद