Zeenat Aman Birthday: जीनत अमान (Zeenat Aman) बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस सितारों में एक हैं. 70 के दशक में उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा और देखते ही देखते सुपरस्टार बन गईं. जीनत अमान ने हिंदी सिनेमा का पूरा ट्रेंड बदलकर रख दिया. जब हीरोइनें ट्रेडिशनल आउफिट्स में नजर आती थीं, तब जीनत अमान फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ में भी वेस्टर्न कपड़ों में अपना जलवा बिखेरती थीं. उन्हें उस दौर की बोल्ड एक्ट्रेस कहा जाता था, लेकिन दुर्भाग्यवश जीनत अमान को कभी सच्चा प्यार नहीं मिला. 19 नवंबर को जीनत अमान का बर्थडे होता है. इस मौके पर उनकी लव लाइफ के बारे में आपको बताते हैं.
जीनत अमान को सच्चे प्यार की तलाश में मिला सिर्फ दर्द
जीनत अमान साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' से सेंसेशन बन गई थीं. एक्टिंग ही नहीं लोग उनकी खूबसूरती के भी कायल थे. बॉलीवुड में एंट्री मारते ही जीनत अमान के अफेयर के चर्चे खूब रहे, लेकिन प्यार में उन्हें सिर्फ दर्द मिला. दो शादियां रचाईं, मगर उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया.
संजय खान संग रहे अफेयर के चर्चे
बताया जाता है कि जीनत अमान को एक्टर संजय खान से प्यार हो गया था. उस वक्त संजय खान ना सिर्फ शादीशुदा थे बल्कि चार बच्चों के पिता भी थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीनत अमान और संजय खान ने जैसलमेर में साल 1978 में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी लेकिन दोनों ने अपनी शादी को छुपाकर रखा. कुछ समय बाद दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए. संजय खान ने जीनत अमान के साथ मारपीट शुरू कर दी. कहा जाता है कि एक पार्टी में संजय खान ने जीनत अमान को इतना मारा कि उनकी एक आंख की रोशन चली गई थी.
दो शादियों के बाद भी तन्हा रह गईं जीनत अमान
संजय खान (Sanjay Khan) से अलग होने के बाद जीनत अमान (Zeenat Aman), मजहर खान (Mazhar Khan) के प्यार में प्यार पड़ गईं. कुछ समय तक डेट करने के बाद जीनत अमान ने साल 1985 में दूसरी शादी मजहर खान से रचाई, लेकिन उनकी ये शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चली. जीनत अमान और महजर खान दो बच्चों के माता-पिता बन गए थे, मगर एक समय के बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई.
मजहर खान भी जीनत अमान पर हाथ उठाने लगे थे. सच्चे प्यार की तलाश में जीनत अमान के साथ एक बार जिंदगी ने धोखा कर दिया था. इसके बाद जीनत ने पति से तलाक लेने का फैसला कर लिया था, लेकिन इससे पहले ही मजहर खान का निधन हो गया था. इस तरह दो शादियों के बाद जीनत अमान तन्हा रह गईं.
यह भी पढ़ें- अपनी ही खलनायकी से डर गया था बॉलीवुड का ये खतरनाक विलेन, बोले- 'मेरा किरदार बहुत घटिया...'