जब-जब पर्दे पर बरसात में भीगी ये एक्ट्रेस, सुपर-डुपर हिट रही फिल्में, मेकर्स हो गए मालामाल
Makers Drenched Actress in Rain: बॉलीवुड की यूं तो कईं एक्ट्रेसेस ने बारिश में भीगते हुए गाने किए हैं. लेकिन एक हसीना जब-जब पर्दे पर बारिश में भीगी तब-तब फिल्में हिट रही थीं.
![जब-जब पर्दे पर बरसात में भीगी ये एक्ट्रेस, सुपर-डुपर हिट रही फिल्में, मेकर्स हो गए मालामाल Zeenat Aman get drenched in rain by director to make film hit Amitabh Bachchan Shashi Kapoor Actress जब-जब पर्दे पर बरसात में भीगी ये एक्ट्रेस, सुपर-डुपर हिट रही फिल्में, मेकर्स हो गए मालामाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/ffa86e1cb32259c35f59e453d8f6a4ce1711962992188209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Makers Drenched Actress in Rain To Make Film Hit: 70 के दशक की इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपने ग्लैम अवतार से तहलका मचा दिया था. इस हसीना ने फिल्मों में अपनी एंट्री के साथ ही हिरोइनों की पूरी इमेज चेंज कर दी थी. खूबसूरती के साथ ही अपने कर्वी फिगर के लिए ये एक्ट्रेस खूब तारीफ बटोरती थी. ये अभिनेत्री जब-जब पर्दे पर बारिश में भीगती थी तब-तब फिल्में ब्लॉकबस्टर हो जाती थीं और मेकर्स भी मालामाल हो जाते थे. चलिए जानते हैं आखिर कौन है ये एक्ट्रेस?
पर्दे पर खूब बारिश में भीगी ये एक्ट्रेस
वह कोई और नहीं 70 और 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस मानी जाने वालीं जीनत अमान हैं. जीनत ने अमिताभ बच्चन, देव आनंद और राजेश खन्ना जैसे बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. जब भी वे ऑनस्क्रीन बारिश में भीगते थे तो मेकर्स करोड़ों की कमाई करते थे. बाद में उन्हें बॉलीवुड की 'सेक्स सिंबल' कहा जाने लगा था.
‘द एविल विदिन’ से जीनत ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में वे देव आनंद के साथ नजर आई थी. हालांकि ये बॉक्स-ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई. उनकी अगली दो रिलीज़ ‘हलचल’ और ‘हंगामा’ भी टिकट खिड़की पर फेल हो गई थीं. इसके बाद 1971 में, देव आनंद की ‘हरे राम हरे कृष्णा’ ज़ीनत अमान के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म में जीनत ने देव आनंद की बहन का रोल प्ले किया था. ये मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई और जीनत अमान रातों-रात टॉप एक्ट्रेस बन गईं.
View this post on Instagram
जीनत ने कईं ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं
ज़ीनत अमान ने 1970 के दशक में कईं शानदार फिल्में दी. इनमें ‘यादों की बारात’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘अजनबी,’ ‘वारंट’, ‘धरम वीर’ और ‘द ग्रेट गैम्बलर’ (1979) शामिल हैं. 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में उनकी भूमिका के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ‘डॉन’ में रोमा का रोल प्ले किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. 1980 के दशक की शुरुआत में, उन्होंने ‘अब्दुल्ला’, अलीबाबा और 40 चोर’, ‘कुर्बानी’, ‘दोस्ताना’ और ‘इंसाफ का तराजू’ जैसी फिल्में की.
फिल्म हिट कराने के लिए मेकर्स जीनत को बारिश में भीगोते थे
जीनत अमान ने ऑनस्क्रीन अपनी ग्लैमरस अदाकारी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था. एक समय था जब वह मेकर्स की पहली पसंद बन गई थीं और फिल्म को हिट कराने के लिए मेकर्स उन्हें बारिश में भीगोते थे. ऐसा माना जाता था कि जब भी वह फिल्मों में बारिश में भीगती थीं तो फिल्म हिट हो जाती थी. जीनत अमान ने अपने कई ऐसी फिल्में की जिनमें वे पर्दे पर बारिश में भीगती हुई नजर आईं. उनके कई गाने और फिल्में हैं जैसे फिल्म 'अजनबी' का गाना 'भीगी भीगी रातों में' और गाना 'रोटी कपड़ा और मकान' का 'हाय हाय ये मजबूरी' जिसमें एक्ट्रेस को बारिश में भीगते हुए दिखाया गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट साबित हुई थीं.
View this post on Instagram
जल्द कमबैक करेंगी जीनत अमान
बता दें कि काफी टाइम स्क्रीन से दूर रहने के बाद जीनत अमान ह मनीष मल्होत्रा की अपकमिंग प्रोडक्शन ‘बन टिक्की’ के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक करने की तैयारी कर रही हैं. इस फिल्म में वे अभय देओल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगीं. ये फिल्म इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)