Zeenat Aman Instagram Debut: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) ने 71 साल की उम्र में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. उन्होंने अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन्हें फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही जीनत अमान ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि 1970 के दशक में फिल्म और फैशन इंडस्ट्री पुरुष प्रधान हुआ करती थी.
70 के दशक को किया याद
तस्वीरों में जीनत अमान कैजुअल ड्रेस में नजर आ रही हैं. वह चेयर पर बैठी हुई दिख रही हैं. जीनत अमान ने फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, '70 के दशक में फिल्म और फैशन इंडस्ट्री पूरी तरह से पुरुष प्रधान थी और मैं अक्सर सेट पर अकेली महिला होती थी. अपने करियर के दौरान कई टैलेंटेड पुरुषों ने मेरी फोटोग्राफी की और मुझे फिल्माया, लेकिन एक महिला का नजरिया कुछ अलग ही होता है. जीनत अमान ने कैप्शन के आखिर में लिखा कि वह यंग टैलेंटेड लोगों के साथ काम करना चाहती हैं.
इंस्टाग्राम डेब्यू पर फैंस ने किया स्वागत
जीनत अमान के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. यूजर्स इंस्टा पर डेब्यू के लिए उनका जोर-शोर से स्वागत कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आपको इंस्टाग्राम पर देखकर बहुत खुशी हुई'. दूसरे ने कमेंट किया, 'एजलेस ब्यूटी'. एक और फैन ने लिखा, 'मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं'.
इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं जीनत अमान
बताते चलें कि जीनत अमान (Zeenat Aman) ने साल 1970 में फिल्म द एविल विदिन (1970) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस मूवी में उन्होंने देव आनंद के साथ काम किया था. इसके बाद वह 'हलचल' (1970), 'हरे रामा हरे कृष्णा' (1971), 'यादों की बारात' (1973), 'हम किसी से कम नहीं' (1977), 'सत्यम शिवम सुंदरम' (1978), 'कुरबानी' (1980), 'लावारिश' (1981) और 'हम से है जमाना' (1983) जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया. जीनत अमान पिछली बार साल 2021 में फिल्म पानीपत में नजर आई थीं. आशुतोष गोवारिकर की इस मूवी में जीनत ने कैमियो किया था.
यह भी पढ़ें-DDLJ: टॉवल वाले डांस के लिए तैयार नहीं थीं काजोल, जानें फिल्म से जुड़े ऐसे किस्से जो कर देंगे हैरान