Zeenat Aman को किसने जानवरों की तरह पीटा? खून से लथपथ थीं एक्ट्रेस, आंख फूट गई, हड्डियां टूट गईं
Zeenat Aman Life: 70's में एक ऐसी एक्ट्रेस ने एंट्री ली थी जिन्होंने अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बनाया. उस दौर में इनका ग्लैमर कुछ ऐसा था कि हर कोई इनकी झलक पाने के लिए बेताब रहता था.
अपने जमाने की दिग्गज अदाकार रही जीनत अमान का पूरा देश दीवाना था. उनकी एक झलक को लाखों बेताब रहते थे और जब वो पर्दे पर आती थीं तो अपनी अदाओं से धड़कनें बढ़ा देती थीं. फिल्मों में हमेशा खुशदिल दिखने वाली इस एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल रही. जिस एक्ट्रेस के जीवन का बड़ा हादसा हम बताने वाले हैं उस एक्ट्रेस का नाम जीनत अमान है.
लाखों के दिलों में बसने वाली इस एक्ट्रेस की निजी जिंदगी एक ऐसा हादसा हुआ था जिसके निशान आज भी उनके जहन में ताजा हैं. ऐसा ही एक वाक्या बताते हैं जब जीनत अमान को एक फिल्ममेकर ने सरेआम पीटा था. ऐसी खबरें छपीं कि पार्टी के दौरान अचानक कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस खून से लथपथ हो गई थीं और आंख भी खराब हो गई.
View this post on Instagram
संजय खान और जीनत अमान की शादी
फिल्म अब्दुल्ला में संजय खान और जीनत अमान लीड रोल में थे. यही वो फिल्म थी जिसकी शूटिंग के दौरान संजय और जीनत के बीच अफेयर शुरू हुआ. लगभग 1 साल तक इस फिल्म की शूटिंग चली और उस दौरान जीनत संजय के काफी करीब आईं. इसके बाद जीनत की डेट्स बी आर चोपड़ा के लिए फाइनल थी.
बी आर चोपड़ा की फिल्म इंसाफ का तराजू में जीनत लीड एक्ट्रेस थीं और 'अब्दुल्ला' की शूटिंग के बाद वो लोनावला उस फिल्म की शूटिंग करने पहुंच गईं. बताया जाता है कि 'अब्दुल्ला' की शूटिंग के दिनों में ही जीनत ने संजय से निकाह कर लिया था. संजय पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे. फिर भी उन्होंने जीनत से रिश्ता बनाया और शादी भी की.
जब हुआ संजय खान को जीनत अमान पर शक
बताया जाता है कि जब जीनत फिल्म इंसाफ का तराजू की शूटिंग कर रही थीं तब संजय खान ने उन्हें फोन किया. संजय ने जीनत से कहा कि 'अब्दुल्ला' के लिए कुछ दिनों का और शूट करना है तो वो उन्हें डेट्स दे दें. जीनत ने उन्हें समझाया कि जब उस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई तभी उन्होंने बी आर चोपड़ा को डेट्स दी थीं और अब अगर वो मना करती हैं तो ये अनप्रोफेशनल होगा. संजय ने बात नहीं मानी और नाराज होते हुए फोन काट दिया.
इसके बाद जीनत काफी परेशान रहने लगीं और उन्होंने चोपड़ा से इस बारे में बात की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीनत ने चोपड़ा से कहा कि वो एक दिन के लिए मुंबई जाना चाहती हैं, वो संजय को समझाकर वापस आ जाएंगी वरना इस परेशानी के साथ वो शूट नहीं कर सकेंगी. चोपड़ा ने बात को समझा और उन्हें कहा कि जाओ और जल्दी वापस आ जाना. संजय ने जीनत पर आरोप लगाया था कि वो बी आर चोपड़ा के साथ मौज-मस्ती कर रही हैं तभी आना नहीं चाहतीं.
इस बात से परेशान जीनत अपनी हेयरड्रेसर के साथ कार से मुंबई पहुंचीं. जीनत मुंबई में सीधे संजय के घर गईं लेकिन वो वहां नहीं थे. पता करने पर जानकारी मिली कि संजय मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में पार्टी कर रहे हैं. जीनत ने सोचा वो संजय से मिलकर, उन्हें समझाकर लोनावला वापस चली जाएंगी. बताया जाता है कि जीनत जब वहां पहुंची तो संजय अपनी वाइफ और कुछ दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे.
जीनत उनसे जाकर बोलीं कि उन्हें अकेले में कुछ बात करनी है. नशे में धुत संजय उन्हें दूसरे रूम में ले और खूब गुस्सा किया. उस समय छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, उस रूम के बाहर जीनत की हेयरड्रेसर मौजूद थीं जब जीनत के चीखने-चिल्लाने की आवाजें आईं. डेयरड्रेसर तुंरत रूम के अंदर गईं और उन्होंने देखा कि संजय उन्हें बुरी तरह मार-पीट रहे हैं. काफी कोशिशों के बाद होटल के गार्ड्स ने संजय को रोका लेकिन तब तक जीनत खून से लथपथ थीं.
जीनत अमान को आई थी गंभीर चोट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब संजय जीनत अमान के साथ मार-पीट कर रहे थे तब जीनत की हेयरड्रेसर ने पार्टी में मौजूद लोगों से उन्हें बचाने को कहा लेकिन कोई उस कमरे में नहीं गया. जब होटल के गार्ड्स ने जीनत को बचाया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया तब हेयरड्रेसर भी उनके साथ ही थीं. अस्पताल में जीनत का तुंरत ट्रीटमेंट शुरू हुआ और डॉक्टर्स ने बताया कि उनका जबड़ा टूटा है, दाहिनी आंख में गंभीर चोट है. जीनत गहरे सदमे में भी हैं. लगभग 10 दिनों तक जीनत अस्पताल में रहीं और फिर वो मुंबई में स्थित अपने घर आईं.
जीनत ने नहीं लिया एक्शन
बताया जाता है कि जीनत की लीगल टीम ने उनसे कहा कि वो संजय के खिलाफ एक्शन लें. वो बड़ी एक्ट्रेस हैं और सरकार से इसकी गुहार लगाएं कि उन्हें इंसाफ मिले. लेकिन जीनत अमान ने कहा कि वो संजय से प्यार करती हैं और ऐसा सोच भी नहीं सकतीं. उन्होंने इस बात पर लीगल एक्शन नहीं लिया लेकिन उसके बाद संजय खान से कभी कोई रिश्ता नहीं रखा.
जीनत ने साल 1985 में एक्टर मजहर खान से शादी कर ली थी जिनसे उन्हें दो बच्चे भी हुए. साल 1998 में मजहर खान का निधन हो गया था और जीनत ने अकेले ही बच्चों की परवरिश की. कई सालों तक जीनत को कोई काम नहीं मिल पाया था, वो उस रात होटल वाले हादसे को आज भी नहीं भूल पाईं.
सिमी ग्रेवाल के शो में जीनत ने किया था जिक्र
साल 1999 में सिमी ग्रेवाल के चैट शो 'Rendezvous' में जीनत ने इस बात का जिक्र किया था. जब सिमी ने जीनत से पूछा कि आपके साथ शारीरिक हिंसा हुई थी, उसपर आप क्या कहती हैं? जीनत ने कहा था, 'वो मेरे पास्ट का एक बुरा हिस्सा था जो सालों मेरे जहन में ताजा रहा. फिर भी मैंने कोई एक्शन नहीं लिया और लाइफ को आगे बढ़ाया.' बता दें जीनत ने 'डॉन', 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'कुर्बानी', 'धरम वीर', 'यादों की बारात', 'दोस्ताना', 'हीरा पन्ना', 'द ग्रेट गैंबलर' जैसी तमाम सुपरहिट फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है.
यह भी पढ़ें: जीनत अमान के 'लिव-इन रिलेशनशिप' बयान पर सेलेब्स में छिड़ी जंग, लिस्ट में देखिए कौन गुस्साया और कौन सपोर्ट में उतर आया