दोनों शादियों में झेला दर्द, सच्चे प्यार के लिए ताउम्र तरसीं, अब ऐसे जी रही हैं जिंदगी
Zeenat Aman: इन्हें बॉलीवुड की पहली गॉर्जियस एक्ट्रेस कहा जाता है. जब उन्होंने पहली बार शोबिज की दुनिया में कदम रखा, तो उन्होंने अपने ग्लैमरस से तहलका मचा दिया था. जानें कौन हैं ये दिग्गज अदाकारा...
Zeenat Aman Love Life: बॉलीवुड में 70 के दशक की इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने लाइफ में एक नहीं बल्कि दो बार शादी की, लेकिन इसके बावजूद उन्हें सच्चा प्यार नसीब नहीं हुआ. इस एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल थी उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही कांटो से भरी हुई थी. जी हां हम बात कर रहे हैं दिग्गज अदाकारा जीनत अमान की...
सच्चे प्यार के लिए ताउम्र तरसीं एक्ट्रेस
जीनत अमान ने बॉलीवुड पर दो दशकों तक राज किया है. जीनत अमान को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है. 19 साल की उम्र में एक्ट्रेस 1970 में मिस एशिया पैसिफिक पेजेंट जीतने वाली पहली भारतीय बनीं. जीनत के पिता अमानुल्लाह खान एक लेखक थे और वह फेमस एक्टर रजा मुराद की चचेरी बहन भी थीं. जीनत अमान ने 1971 में फिल्म 'हरे राम हरे कृष्णा' से अपनी शुरुआत की. उन्होंने फिल्मों इंडस्ट्री में कई बड़े सितारों के साथ भी काम किया.
दोनों शादियों में जीनत अमान ने झेला दर्द
बॉलीवुड में कई हिट फिल्म देने वाली एक्ट्रेस जीनत अमान के प्यार के भी खूब चर्चे हुआ करते थे. फिल्म अब्दुल्ला की शूटिंग के दौरान जीनत का दिल संजय खान पर आ गया था. इसके बाद दोनों ने मिलकर सीक्रेट शादी रचा ली थी. हालांकि जब इनकी शादी का राज लोगों के सामने खुला तो हर कोई हैरान रह गया था.
View this post on Instagram
लेकिन जीनत की शादी संजय के साथ ज्यादा नहीं चली, क्योंकि कहा जाता है कि संजय खान ने होटल का कमरा बंद करके जीनत अमान मार-मारकर लहूलूहान कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उस घटना के बाद जीनत की आंख से खून निकलने लगा था और जबड़ा भी टूट गया था. इसके बाद संजय से तंग आकर जीनत अमान ने संजय खान से रिश्ता खत्म कर दिया था और 1979 में एक्ट्रेस संजय खान से अलग हो गई थीं.
मजहर से जीनत को हैं दो बेटे
संजय खान से रिश्ता टूटने के बाद जीनत ने प्रोड्यूसर मजहर खान से दूसरी शादी की. एक्ट्रेस को उनसे दो बेटे भी है. मजहर से जीनत ने शादी तो कर ली थी लेकिन ये भी उनकी लाइफ की बड़ी गलती ही साबित हुई. मजहर ने भी उन्हें सच्चा प्यार नही दिया और एक्ट्रेस को दूसरी शादी में भी दर्द ही मिला. एक्ट्रेस ने मजहर को भी तलाक देने की ठान ली थी कि इसके बाद मजहर ने इस दुनिया को ही अलविदा कह दिया.
View this post on Instagram
वहीं जीनत अमान ने जब फिल्म 'हरे राम हरे कृष्णा' से फेम पाया तब वह सिर्फ 20 साल की थीं. फिल्म का निर्देशन देव आनंद ने किया था, जो उस समय 48 साल के थे और इस दौरन देव आनंद तुरंत जीनत अमान के प्यार में पड़ गए और तब वह शादीशुदा थे और उनके 2 बच्चे थे. इसके अलावा बॉलीवुड अदाकारा जीनत अमान का नाम इमरान खान से भी अक्सर जोड़ा गया. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान और जीनत रिलेशनशिप में थे.
अब ऐसे जी रही हैं जिंदगी
जीनत अमान हमेशा से अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं. 72 साल की हो चुकीं एक्ट्रेस जीनत अमान भले ही पर्दे से दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस फैंस के लिए खुद से जुड़े किस्से और कहानियां शेयर करती रहती हैं. हाल ही में जीनत ने कपल्स को शादी से पहले लिव-इन में रहने की सलाह दी थी, जिसके बाद उन्हें कई लोगों ने ट्रोल कर दिया.