Zeenat-Mumtaz-Saira On live In Relationship: जीनत अमान, सायरा बानों और मुमताज बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हैं. तीनों ने ही अपनी दमदार अदाकारी से दर्शको के दिलों में जगह बनाई. हालांकि ये तीनों दिग्गज अभिनेत्रियां एक मुद्दे को लेकर भिड़ बैठी हैं और एक दूसरे को की आलोचना भी कर रही हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर तीनों के बीच क्यों विवाद हुआ है.


जीनत अमान ने लिव इन में रहने की वकालत की थी
दरअसल हाल ही में वेटरन एक्ट्रेस ज़ीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी और लिव-इन रिलेशनशिप की वकालत की थी. ज़ीनत ने अपनी पोस्ट में मेंशन किया था कि वह "दृढ़ता से" सिफारिश करती है कि शादी करने से पहले एक जोड़े को एक साथ रहना चाहिए, और बताया था कि उन्होंने अपने बेटों को भी यही सलाह दी थी, जो लिव-इन रिलेशनशिप में हैं या थे. एक्ट्रेस ने लिखा था. "इन शॉर्ट - क्या आप वास्तव में कम्पैटिबल हैं? मैं जानती हूं कि भारतीय समाज में 'लिव इन को पाप' मानते हैं, लेकिन फिर भी, समाज तो कईं चीजों को लेकर सख्त होता है! लोग क्या कहेंगे?”


 






जीनत की लिव इन में रहने की सलाह पर भड़कीं मुमताज
हालांकि दिगग्ज अभिनेत्री मुमताज को जीनत की ये बात पसंद नहीं आई उन्होंने इसका तीखा खंडन किया और उनके विचारों को भी अस्वीकार कर दिया. दरअसल जूम चैनल को दिए इंटरव्यू में मुमताज ने कहा कि मैं जीनत की इस बात से सहमत नहीं हूं. उन्होंने ज़ीनत अमान को "केयरफुल" रहने के लिए कहा और सुझाव दिया कि वह "कूल आंटी" बनने की कोशिश कर रही हैं. मुमताज ने कहा, "वह अचानक सोशल मीडिया पर इतनी बड़ी पॉपुलैरिटी में आ गई हैं और मैं एक कूल आंटी की तरह दिखने को लेकर उनके उत्साह को समझ सकती हूं."


लेकिन हमारे नैतिक मूल्यों के विपरीत सलाह देना आपके फॉलोअर्स को बढ़ाने का समाधान नहीं है. आप ज़ीनत को ही ले लो मिसाल के तौर पर,  वह मजहर खान से शादी करने से पहले उन्हें कई सालों से जानती थीं. उनकी शादी एक लिविंग हेल थी. वह रिश्तों पर सलाह देने वाली आखिरी व्यक्ति होनी चाहिए.


मुमताज के कमेंट पर जीनत ने भी दिया रिएक्शन
इसके बाद 72 साल की ईनत अमान ने भी मुमताज के कमेंट पर रिएक्शन दिया और मेंशन किया कैसे हर कोई अपनी राय रखने का हकदार है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, "मैं कभी भी दूसरों के निजी जीवन पर टिप्पणी करने या अपने सहयोगियों को अपमानित करने वालों में से नहीं रही हूं और मैं अब इसकी शुरुआत भी नहीं करने जा रही हूं." बता दें कि जीनत अमान ने 1978 में अभिनेता संजय खान से शादी की, लेकिन एक साल बाद उनकी शादी टूट गई थी. बाद में उन्होंने 1985 में अभिनेता मजहर खान से शादी की और उनसे उनके दो बेटे हुए. हालांकि मजहर से शादी जीनत के लिए काफी दर्दभरी रही थी. 


जीनत-मुमताज के विवाद में सायरा बानो की भी हुई एंट्री
वहीं इस मामले में सायरा बानों की भी एंट्री हो गई. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि मुझे नहीं पता कि जीनत क्या कह रही हैं और मुमताज का क्या कहना है. ये उनकी पर्सनल लड़ाई है. हालांकि हमारे जमाने में ये चलन नहीं था और शादी से पहले एक साथ रहना सही नहीं है. यानी सायरा बानों भी लिव इन रिलेशनशिप के पक्ष में नहीं हैं.  


फिलहाल इन तीनों दिग्गज अभिनेत्रियों के लिव इन के मुद्दे पर हुए विवाद ने हर किसी को हैरान कर दिया है. 


ये भी पढ़ें: सलमान खान फायरिंग मामले के बाद SRK की भी बढ़ी सुरक्षा, एयरपोर्ट पर हाई सिक्योरिटी के साथ स्पॉट हुए किंग खान