Zeenat Aman: जीनत अमान अक्सर अपनी फैंस के साथ अपनी पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. शुक्रवार की रात एक्ट्रेस अमित अग्रवाल के नए स्टोर के उद्घाटन में पहुंची थीं. इस कार्यक्रम में जीनत ने ब्लैक बॉडी हगिंग गाउन पहनकर शिरकत की थी. अब शनिवार को जीनत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शुक्रवार की रात की दो पिक्चर्स शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपने दिन को दो हिस्सों में समझाया.


बर्गर खाते हुए पिक्चर की शेयर
यूं तो जीनत अमान अक्सर अपनी यादें शेयर करते हुए दिखाई देती हैं. अब उन्होंने हाल ही में एक इवेंट को अटेंड करने की पिक्चर शेयर की है. जिसमें वो काफी गॉर्जियस लुक में पहुंची थीं. हालांकि एक अन्य पिक्चर में वो नाइट सूट में बर्गर खाती दिखाई दे रही हैं. इस तरह जीनत ने फ्राइडे इवनिंग को दो तरह से सेलिब्रेट किया. जीनत ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मेरी शुक्रवार की रात दो पिक्चर्स में.'


 






उर्फी जावेद के साथ वीडियो हुई वायरल
अमित अग्रवाल के नए स्टोर के उद्घाटन में उर्फी जावेद भी पहुंची थीं. इस इवेंट नाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो जीनत अमान से बाते करते नजर आ रही हैं. वीडियो में उर्फी जावेद जीनत अमान से बात करती दिखाई दे रही हैं तो वहीं जीनत अमान उन्हें घूरती नजर आ रही हैं. जिसे देख यूजर्स इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई जीनत को उनके समय की याद दिला रहा है तो कोई उन्हें उर्फी का इंस्प्रेशन मान रहा है.


जीनत ने इसी साल इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू
जीनत अमान ने इस साल फरवरी में इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया है. जिसके बाद से ही वो चर्चाओं में हैं. जीनत अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर पुरानी पिक्चर्स के साथ अपने एक्टिंग करियर के किस्से भी शेयर करती नजर आती हैं. फिल्ममेकर करण जौहर से लेकर काजोल तक जीनत की इंस्टाग्राम पोस्ट की तारीफ करते हैं.


यह भी पढ़ें: जब मैक्सिकन फूड खाने के बाद Priyanka Chopra ने कर दिया था ऐसा शर्मनाक काम, भूलना चाहती हैं याद