The Kapil Sharma Show Upcoming Episode: वेटरन अभिनेत्रियां जीनत अमान (Zeenat Aman), पूनम ढिल्लन (Poonam Dhillon) और अनीता राज (Anita Raj) जल्द ही द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में बतौर मेहमान नजर आएंगी. इस स्पेशल एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शो के होस्ट कपिल शर्मा प्रोमो में जीनत के गाने जैसे भीगी भीगी रातों में, हाय हाय ये मजबूरी से जुड़ा एक सवाल पूछते हैं जिसे सुनकर सब अपनी हंसी नहीं रोक पाते.
कपिल कहते हैं, कभी ये झरने के नीचे शॉवर ले रही हैं, कभी बारिश में नहा रही हैं. कपिल जीनत से कहते हैं-आपने कभी अपने डायरेक्टर से पूछा नहीं कि आपको क्या लगता है, मैं घर से नहाकर नहीं आती. जीनत भी इस सवाल पर खूब हंसी और उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए कहा, मेरे जहन में किसी ने डाला कि जब आपको बारिश में नहाते हुए दिखाते हैं तो प्रोड्यूसर के यहां पैसों की बारिश होती है.
कपिल यहीं नहीं रुके और उन्होंने पूनम ढिल्लन की खूबसूरती पर जोक मारते हुए कहा, सनी देओल ने फिल्म सोहनी महिवाल में आपके साथ रोमांस किया लेकिन उसके बाद वो सीधा मारपीट वाली फिल्मों पे उतर आए. प्रोमो में इसके बाद वाले एपिसोड की भी झलक देखने को मिली. जिसमें म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक, सिंगर्स साधना सरगम और अमित कुमार नजर आएंगे.
अमित अपने दिवंगत पिता और एक्टर-सिंगर किशोर कुमार को ट्रिब्यूट देते नजर आएंगे. वह उनके चर्चित गाने 'आके सीधी लगी जैसे दिल पे' पर परफॉर्म करते नजर आएंगे. जिसमें वह घाघरा और दुप्पटा पहने दिखेंगे. वहीं अर्चना पूरन सिंह नकली मूंछ और पगड़ी पहनकर उनका साथ देती दिखेंगी.