Zeenat Aman ने सोशल मीडिया से क्यों लिया ब्रेक? दिग्गज अभिनेत्री ने चौंकाने वाली वजह का किया खुलासा
Zeenat Aman On Break From Social Media: जीनत अमान ने सोशल मीडिया से कुछ वक्त के लिए ब्रेक लिया था. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया.
![Zeenat Aman ने सोशल मीडिया से क्यों लिया ब्रेक? दिग्गज अभिनेत्री ने चौंकाने वाली वजह का किया खुलासा Zeenat aman reveals why she take a break from social media and also talked about online trolling Zeenat Aman ने सोशल मीडिया से क्यों लिया ब्रेक? दिग्गज अभिनेत्री ने चौंकाने वाली वजह का किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/716d7c0ea070ce6a973c6653021a80b517171427423571014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zeenat Aman On Break From Social Media: जीनत अमान अपने समय की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने अपने दौर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. जिस तरीके से जीनत अमान खुद को सभी के सामने पेश करती हैं, वह महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं. वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और मुखर होकर अपनी बातें रखती हैं. हाल ही में अपनी पोस्ट में जीनत अमान ने खुलासा किया है कि उन्होंने कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था, कुछ चीजों का विश्लेषण करने के लिए.
जीनत अमान ने सोशल मीडिया से क्यों लिया ब्रेक?
जीनत अमान ने अपने बेटे द्वारा क्लिक की गई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मैंने बिना किसी प्लानिंग के सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था. वह इसलिए क्योंकि ग्रिड पर चेहरा देख-देखकर थक गई थी. उस समय मैं सच में यह सोचने के लिए मजबूर हो गई थी कि जब मैंने शुरुआत की थी, उस समय से आज की दुनिया कितनी अलग है. 70 के दशक से मैंने जो कुछ भी देखा वह अब से बिल्कुल अलग है’.
View this post on Instagram
ऑनलाइन ट्रोलिंग पर क्या बोलीं जीनत
जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और उससे निपटने के भी उपाय बताए. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं ऑनलाइन आसानी से होने वाली ट्रोलिंग से बहुत सावधान हूं. लेकिन कुछ लोग कितनी सहजता से ऑनलाइन उल्टी-सीधी बातें बोल देते हैं., जो कि कभी वह व्यक्तिगत रूप से कहने की हिम्मत नहीं करते हैं. यह मेरे लिए एक उबाऊ समाज की ओर इशारा करता है. छोटी-छोटी बातों के लिए लोगों को गलत ठहराना और उनको नीचा दिखाना मेरे लिए बिल्कुल सही नहीं है’.
जीनत अमान की निजी जिंदगी
जीनत अमान का करियर सुपरहिट रहा है. लेकिन उनकी अपनी निजी जिंदगी काफी दुख भरी रही है. जीनत अमान ने अपनी जिंदगी में तीन शादियां कीं, लेकिन तीनों ही सफल नहीं रहीं. जीनत अमान ने पहली शादी संजय खान के साथ की थी. संजय उनके साथ बहुत मारपीट करते थे. संजय खान के साथ शादी टूटने के बाद उनको मजहर खान से इश्क हुआ. दोनों ने शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी नहीं टिका. जीनत ने मजहर से 12 साल बाद तलाक ले लिया. जीनत अमान ने तीसरी शादी अमन खन्ना उर्फ सरफराज जफर अहसन से की थी. शादी के कुछ वक्त बाद दोनों अलग हो गए.
यह भी पढ़ें: 100 सिगरेट एक दिन में पी जाता था ये बॉलीवुड स्टार, अपनी गंदी आदत का खुद किया था खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)