'मुझे लगता है एक फाइन लाइन होनी चाहिए..' Alia Bhatt की फोटो लीक मामले के बाद Zeenat Aman ने सेलेब्स की प्राइवेसी पर रखी राय
Zeenat Aman: जीनत अमान अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने अब एक ऐसी पोस्ट शेयर की है जिसमें लग रहा है कि उन्होंने आलिया के प्राइवेसी वाले मुद्दे का हिंट दिया है.
!['मुझे लगता है एक फाइन लाइन होनी चाहिए..' Alia Bhatt की फोटो लीक मामले के बाद Zeenat Aman ने सेलेब्स की प्राइवेसी पर रखी राय Zeenat Aman Share Opinion on privacy issue of celebs after Alia Bhatt photo leak case 'मुझे लगता है एक फाइन लाइन होनी चाहिए..' Alia Bhatt की फोटो लीक मामले के बाद Zeenat Aman ने सेलेब्स की प्राइवेसी पर रखी राय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/53a504a661b7f6a7c67dc76ee855f7de1677203525035209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zeenat Aman Post: वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान सोशल मीडिया पर अक्सर अपने दशकों लंबे करियर के किस्सों से लेकर तस्वीरों तक शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी एक तस्वीर शेयर की है साथ ही ऐसा कैप्शन भी लिखा है जिससे ये लग रहा है कि उन्होंने आलिया भट्ट का ही जिक्र किया है. हालांकि जीनत ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ एक्ट्रेस नाम अपनी पोस्ट में नहीं लिखा है.
दरअसल हाल ही में आलिया भट्ट के लिविंग रूम से उनकी चोरी छिपे तस्वीरें खींचने का मामला सामने आया था. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर इसे लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी. जिसके बाद कई सेलेब्स ने आलिया के सपोर्ट में पोस्ट की थी. वहीं अब जीनत अमान की लेटेस्ट पोस्ट में भी ऐसा ही हिंट मिला है.
जीनत ने इंस्टा पर तस्वीर के साथ की है ये पोस्ट
जीनत ने अपने इंस्टा पर जो फोटो शेयर की है उसमें वह ब्लैक पोल्का डॉटेड आउटफिट में कैमरे के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "दूसरी रात दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में जाने से पहले फोयर में एक ग्रेसफुल तस्वीर. मुझे पता है कि आप मुझसे पूछना चाहते हैं कि कौन सा दोस्त, इसलिए मैं आपको प्राइवेसी के बारे में जवाब दूंगी.
मुझे लगता है कि किसी पब्लिक फिगर या किसी ऐसे पर्सन के बीच हेल्दी फाइन लाइन होनी चाहिए जिसकी आप तारीफ करते हैं. फॉर्मर वंडरफुल है और जिस पर आर्टिस्ट और आडियंस फलते-फूलते हैं. इसके बाद वाला इसमें शामिल सभी लोगों के लिए एक खिंचाव है और मेरे विचार में हमें नए आइडिया और बातचीत के हायर लेवल तक पहुंचने से रोकता है. दुनिया इतनी शानदार विविध और समृद्ध है मैं आपसे वादा करती हूं कि सेलिब्रिटी किससे और कहां मिले से ज्यादा सीखने के लिए और भी दिलचस्प चीजें हैं. बस एक विचार"
View this post on Instagram
ज़ीनत के पोस्ट की कई फैंस ने जमकर तारीफ की है. उनके कैप्शन ने स्पेशली हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट से जुड़ी कई घटनाओं की याद दिला दी है.
आलिया की लिविंग रूम से खिंची गई थी तस्वीरें
दरअसल आलिया ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक मीडिया पोर्टल को घर के लिविंग रूम में बैठे हुए चोरी-छिपे उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए फटकार लगाई थी. एक्ट्रेस ने लिखा था, “क्या तुम मुझसे मजाक कर रहे हो? मैं अपने घर में नॉर्मली दोपहर में अपने लिविंग रूम में बैठी हुई था जब मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है... मैंने ऊपर देखा और अपने पड़ोस की बिल्डिंग की छत पर दो लोगों को कैमरे के साथ देखा! किस दुनिया में यह ओके है और अलाउड है? यह किसी की प्राइवेसी पर घोर आक्रमण है! एक लिमिट है जिसे आप बस पार नहीं कर सकते हैं और इट इज सेफ टू से कि आज सभी लाइन पार हो गईं!" उन्होंने अपने पोस्ट में मुंबई पुलिस को भी टैग किया था.
आलिया की इस पोस्ट के बाद जाह्नवी कपूर से लेकर करण जौहर, अर्जुन कपूर से लेकर अनुष्का शर्मा तक कई सेलेब्स ने उनका सपोर्ट किया था. इन सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए थे.
ये भी पढ़ें:-Talat Mahmood Birth Anniversary: परिवार छोड़ तलत महमूद ने चुना था संगीत, सिगरेट पीकर नौशाद के मुंह पर छोड़ा था धुआ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)