Zeenat Aman Pics: बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) की खूबसूरती के आज भी लाखों दीवाने हैं. 1970 के दशक की एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. जीनत ने कई शानदार और हिट फिल्में दी हैं. वहीं 71 साल की एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर भी डेब्यू किय था. इसी के साथ जीनत लगातार इंस्टा पर फैंस के लिए अपनी थ्रो बैक तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
जीनत ने अब 1977 की अपनी फिल्म ‘आशिक हूं बहारों का’ (Aashiq Hun Baharon Ka) के सेट से एक ब्लैक एंड व्हाइट थ्रो बैक तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस की इस फोटो ने फैंस और फॉलोअर्स को पुराने दिनों की याद ताजा करा दी.
तस्वीर में रेट्रो लुक में नजर आ रही हैं जीनत
फोटो में यंग जीनत अमान को अपनी एवरग्रीन स्माइल बिखेरते हुए देखा जा सकता है. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में जीनत रेट्रो लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने क्वार्टर डेनिम पैंट के साथ टॉप और जैकेट को पेयर किया था. जीनत ने ये तस्वीर एक एयरफील्ड में क्लिक कराई थी.
फोटो शेयर करते हुए जीनत ने कैप्शन में लिखा, "हमेशा पंख लगाना. एक साहसिक और खुशहाल मार्च, हर कोई! (1977 में आशिक हूं बहारों का के फिल्मांकन के दौरान ज्यूरिख में एक हवाई क्षेत्र से एक स्नैपशॉट लिया गया). बता दें कि आशिक हूं बहारों का का डायरेक्शन जे. ओम प्रकाश ने किया था. इसमें ज़ीनत के साथ राजेश खन्ना ने लीड रोल निभाया था उन्होंने इनडायरेक्टली फिल्म का निर्माण भी किया था. ये फिल्म 1977 में रिलीज हुई थी.
तमाम सेलेब्स जीनत की तस्वीर पर बरसा रहे प्यार
जीनत की इस थ्रो बैक तस्वीर पर अब फैंस और तमाम सेलेब्स प्यार बरसा रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने कमेंट में लिखा, “ओएमजी! #fanggirl हमेशा." वहीं अर्चना पूरन सिंह ने याद करते हुए कहा, "यह उन दिनों की बात है जब मैं कॉलेज में थी और मेजरली जीनत आपकी फैन-गर्लिंग थी, अब आपकी इन पुरानी तस्वीरों और यादों को फिर से देख रही हूं, मैं वहां फिर से जा रही हूं!" वहीं तमाम फैंस भी जीनत की तस्वीर पर कमेंट कर पुराने दिन याद कर रहे हैं.
जीनत ने कई शानदार फिल्मों में किया है काम
जीनत ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया. उन्होंने ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘डॉन’, ‘कुर्बानी’, ‘दोस्ताना’, ‘धर्म वीर’, ‘यादों की बारात’ और ‘लावारिस’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी का जलवा दिखाया था. एक्ट्रेस ने हाल ही में ये भी खुलासा किया था कि वह अपने टाइम की सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली एक्ट्रेस थीं.
ये भी पढ़ें:-'गंगूबाई कठियावाड़ी' से लेकर 'ब्रह्मास्त्र' तक... OTT पर हैं आलिया भट्ट की धमाकेदार मूवीज