गुजरे जमाने की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान आज भी लाखों दिलों पर राज करती हैं. जीनत ही ऐसी अभिनेत्री हैं, जो यह जानकारी रखती हैं कि पूरी दुनिया में क्या हो रहा है. जैसा कि हम जानते हैं कि दुनियाभर में आज भी वेतन असमानता बड़ा मसला है. बॉलीवुड में भी पुरुष कलाकारों की तुलना में महिला कलाकारों को काफी कम फीस मिलती है, जबकि पुरुष कलाकारों की तरह वे भी अपनी फिल्मों के लिए कड़ी मेहनत करती हैं. ऐसे ही हालात भारत और दुनिया के दूसरे देशों में भी हैं. जीनत अमान ने इसी मसले को अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में उठाया. साथ ही, लैला ओ लैला गाने का मेकिंग वीडियो भी शेयर किया. जीनत ने बताया कि उस दौर में वह बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों को कामयाब बनाने की गारंटी थीं, लेकिन उन्हें काफी कम फीस मिलती थी.
जीनत ने कही यह बात
इस वीडियो क्लिप में जीनत अमान ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कमीशन के कीथ एडम से बात करती नजर आईं. उस वक्त जीनत कुर्बानी के सेट पर थीं और लैला ओ लैला गाने के लिए रिहर्सल कर रही थीं. उन्होंने कहा कि अब वक्त काफी बदल गया है. अब एक्ट्रेस सिर्फ शो पीस की तरह नजर नहीं आती हैं. वे कैरेक्टर रोल निभा रही हैं. जीनत अमान ने कैप्शन में लिखा, 'अब तक जो चीज नहीं बदली है, वह जेंडर पे गैप है. हमारे जमाने में मुझे सबसे ज्यादा फीस पाने वाली अभिनेत्री कहा जाता था, लेकिन पुरुष कलाकारों के मुकाबले मेरी फीस काफी कम होती थी.'
सेलेब्स ने इस अंदाज में दिया रिएक्शन
जीनत अमान के पोस्ट पर तमाम दिग्गज अभिनेत्रियों ने भी कमेंट किए. रिद्धिमा पंडित ने लिखा, 'मैम, मैंने आपका यह इंटरव्यू पहले भी देखा है. आप यकीनन प्रेरणा देती हैं.' वहीं, श्वेता बच्चन ने लिखा, 'एकदम सही कहा और अपनी बात रखी.' हर कोई जीनत अमान के पोस्ट की तारीफ कर रहा है. यूजर्स ने लिखा, आपने महिला सशक्तीकरण पर जिस तरह अपनी बात रखी, उसने ऐश्वर्या राय की याद दिला दी. आप यकीनन असली ब्लू मिस इंडिया, एक्ट्रेस और देश की आवाज हैं.
Ideas of India 2.0: 'मैंने अपनी जिंदगी में कभी करियर फॉलो नहीं किया' आइडियाज ऑफ इंडिया में शेखर कपूर