सोनी एंटरटेंमेंट पर प्रसारित होने वाले 'सुपर डांसर चैप्टर' के अगले एपिसोड में जीनत ने शूटिग का किस्सा साझा करते हुए कहा, "मेरे लिए यह गाना काफी यादगार है. मैंने और अमिताभ ने इस गाने की शूटिग गोवा में की थी. फिल्म 'कुली' के दौरान अमिताभ घायल हो गए थे और कई महीनों तक अस्पताल में भर्ती रहे."
उन्होंने आगे कहा, "चोट से उबरने के बाद उन्होंने 'पुकार' फिल्म के इसी गाने से कमबैक किया था. उनके जोश और ऊर्जा को देखकर सभी काफी उत्साहित थे, क्योंकि वह तेज धूप और रेत के बीच गोवा में गाने की शूटिंग कर रहे थे, जिसकी वजह से यह गाना हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा."
यहां देखें गाना