Zeenat Aman shares her picture: बॉलीवुड में 70 और 80 के दशक में अपनी अदाओं के लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस जीनत अमान को कोई कैसे भूल सकता है. आज भी वह अपने स्टाइल से लोगों को दीवाना बना देती हैं. आज भी जीनत कई लड़कियों की रोल मॉडल हैं और युवा जेनरेशन आज भी उन्हें फॉलो करता है.


जीनत अमान ने साल 1970 में फिल्म The Evil Within से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'हलचल', 'हरे राम हरे कृष्ण', 'डॉन', 'कुर्बानी' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय किया. हालांकि फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' में उनके बोल्ड अवतार 'रूपा' की काफी तारीफ हुई थीं और लोग आज भी उस फिल्म की बात करते नहीं चूकते.


'सत्यम शिवम सुंदरम' की तस्वीर की शेयर
जीनत अमान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया था. सोशल मीडिया पर जीनत अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 8 जून को उन्होंने 'सत्यम शिवम सुंदरम' फिल्म से अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की. तस्वीर में जीनत, जमीन पर लेटी नजर आ रही हैं. हरे और लाल रंग के बंधनी प्रिंट की साड़ी में जीनत बहुत ही ग्लैमरस दिख रही हैं. तस्वीर में वह बहुत ही हल्के मेकअप में दिख रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ''इट्स हॉट, हॉट, हॉट... गर्मी को कुछ ऐसे मात दी जा सकती है. कोई और सुझाव?''



फैंस का रिएक्शन
जीनत अमान ने जैसे ही यह तस्वीर पोस्ट की, वैसे ही बॉलीवुड के कई सेलेब्स और उनके फैंस ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया. लोगों ने इस फिल्म में जीनत के परफॉर्मेंस की भी तारीफ की. एक यूजर ने लिखा- ''बॉलीवुड में अभी तक-आपको कोई पीछे नहीं छोड़ सकता. आज तक सबसे आइकॉनिक हॉट एक्ट्रेस. बहुत सी एक्ट्रेसेज आईं और गईं लेकिन आप अभी तक बेस्ट हो.'' एक अन्य यूजर ने लिखा- ''रूपा सुंदर और बहादुर महिला थी.''




आपको बता दें कि जीनत इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने फोटोशूट की या अपनी पुरानी फिल्मों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 









गौरतलब है कि 'सत्यम शिवम सुंदरम' को राज कपूर ने बनाया था और इसमें जीनत अमान के साथ शशि कपूर लीड रोल में थे.