खिचड़ी है कंफर्ट मील तो वहीं इस डिश को कभी ना नहीं कह सकती Zeenat Aman, जानें क्यों
Zeenat Aman Meal: जीनत अमान ने हाल ही में अपने फेवरेट खाने की लिस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने ये भी बताया कि वैसे तो वो काफी मॉडर्न रहती हैं लेकिन वो देसी खाने के बिना नहीं रह सकतीं.
![खिचड़ी है कंफर्ट मील तो वहीं इस डिश को कभी ना नहीं कह सकती Zeenat Aman, जानें क्यों Zeenat Aman shares throwback picture talks about her favorite meal खिचड़ी है कंफर्ट मील तो वहीं इस डिश को कभी ना नहीं कह सकती Zeenat Aman, जानें क्यों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/0be3ef19925eb80cceb794c6aa4d50951681555908377587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zeenat Aman Meal: एक्ट्रेस जीनत अमान अपने जमाने की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक रही हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. फैंस उनकी खूबसूरती और बोल्डनेस के दीवाने थे. 71 साल की उम्र में भी जीनत की फैन फॉलोइंग कम नहीं है. हर कोई जीनत की खूबसूरती का राज तो जानना ही चाहता है साथ ही ये भी चाहता है कि वो खाने में क्या खाती हैं और किस तरह से रहती हैं.
जीनत ने हाल ही में ये खुलासा किया है कि वो आम देसी लोगों की तरह ही हैं और अपने बेडरूम में नमकीन रखना नहीं भूलतीं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि लंच और डिनर में उन्हें क्या खाना पसंद है और वो कौन सी मिठाई है जिसे वो कभी ना नहीं कह सकती. जब वो विदेश में होती हैं तो वहां भी देसी रेस्तरां ढूंढ लेती हैं.
जीनत के खाने से पता चलता है उनका देसीपन
जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमे वो बिंदी और सिंदूर लगाए कुर्ता पहने फोटोशूट कराती दिखाई दे रही हैं. इस पिक्चर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कपड़े ही सब कुछ नहीं हैं जो महिला को बनाते हैं! आप मुझे 'वेस्टर्न ग्लैम' से जोड़ सकते हैं लेकिन मैं उतनी ही देसी हूं जितना दिख रही हूं और ये मेरी डाइट से पता चलता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं दुनिया में कहां घूम रही हूं, दो दिनों के भीतर मुझे घर के खाने की लालसा होने लगती है और मैं एक भारतीय रेस्तरां की तलाश में निकल जाता हूं.'
View this post on Instagram
काजू कतली को कभी मना नहीं कर सकतीं जीनत
जीनत अमान ने आगे लिखा, 'दाल चावल मेरा मुख्य भोजन है और खिचड़ी मेरा कंफर्ट मील है. पापड़ और अचार मैं लंच में जरुर लेती हूं, दक्षिणायन का डोसा मेरा पसंदीदा खाना है. मैं काजू कतली को कभी ना नहीं कह सकती. मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती कि ये आम का मौसम है और आप यकीन मानिए मेरे बेडरूम में नमकीन के कुछ जार हमेशा रखे रहते हैं.'
फैंस से मांगी सलाह
जीनत अमान ने अपने पोस्ट में फैंस से भी सलाह मांगी और कहा कि मैं अब भी कुछ इंडियन डिशेज की तलाश कर रही हूं. आप अपनी लोकल फेवरेट डिशेज जरुर शेयर करें और ये ध्यान रखें कि मैं वेजिटेरियन हूं.
यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma SHow: बंद होगा कपिल शर्मा का कॉमेडी शो! इस दिन टेलिकास्ट होगा लास्ट एपिसोड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)