Zeenat Aman Satyam Shivam Sundaram : दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया. अब वह पुराने जमाने के किस्से सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं. गुरुवार (16 फरवरी) को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जो 1977 के दौरान सत्यम शिवम सुंदरम फिल्म के लुक टेस्ट के लिए क्लिक की गई थी. जीनत ने बताया कि इस फिल्म में रूपा का किरदार निभाने के लिए उन पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था.
1977 में हुआ था लुक टेस्ट
जीनत अमान ने बताया, 'यह तस्वीर फोटोग्राफर जेपी सिंघल ने 1977 के दौरान सत्यम शिवम सुंदरम फिल्म के लुक टेस्ट के लिए क्लिक की थी. इसके लिए आरके स्टूडियो में फोटोशूट हुआ था. वहीं, कॉस्ट्यूम ऑस्कर विनर भानु अथिया ने डिजाइन किया था. बॉलीवुड के इतिहास का जानकार हर शख्स जानता होगा कि सत्यम शिवम सुंदरम में मेरे किरदार रूपा को लेकर उस वक्त काफी विवाद और हंगामा हुआ था.'
किरदार को लेकर डरे हुए थे राज कपूर!
अपने 'कामुक' किरदार को लेकर छिड़े घमासान का जीनत ने खुलकर जिक्र किया. उन्होंने लिखा, 'इस किरदार को लेकर लगे अश्लीलता के आरोपों ने मुझे हमेशा हैरान किया, क्योंकि मुझे मानव शरीर में न तो कुछ भी अश्लील मिला और न ही अश्लील लगा. मैं तो निर्देशक के हिसाब से काम कर रही थी और यह लुक मेरे काम का हिस्सा था. रूपा की कामुकता कहानी का मूल नहीं, बल्कि एक हिस्सा थी. ऐसा भी नहीं था कि इस सीन को एकदम सुनसान में शूट किया गया था. इसे दर्जनों क्रू मेंबर्स के सामने कोरियोग्राफ किया गया. बार-बार इसका रिहर्सल हुआ और इसे शूट किया गया. डायरेक्टर राज कपूर (रज्जी) ने मुझे इस फिल्म में काम दिया था, लेकिन मेरी वेस्टर्न इमेज को लेकर काफी चिंतित थे. वह यह तय नहीं कर पा रहे थे कि दर्शक मुझे इस अवतार में स्वीकार कर पाएंगे या नहीं. ऐसे में उन्होंने लुक टेस्ट किया था. बाद में, इसी टेस्ट के आधार पर हमने 1956 के दौरान आई फिल्म जागते रहो से लता जी के मशहूर गीत 'जागो मोहन प्यारे' पर आधारित एक छोटी-सी रील शूट की थी. मेरे इस किरदार के बारे में डिस्ट्रिब्यूटर्स की राय जानने के लिए आरके स्टूडियो में इस रील की स्क्रीनिंग की गई थी. स्क्रीनिंग के बाद फिल्म के राइट्स तत्काल प्रभाव से बेच दिए गए थे.'
11 फरवरी को इंस्टाग्राम पर आईं जीनत
गौरतलब है कि जीनत अमान ने 11 फरवरी को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था. अब तक उन्हें 20.8 हजार लोग फॉलो कर चुके हैं और फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.