Zeenat Aman On Her Casting In Satyam Sivam Sundaram: जीनत अमान बॉलीवुड की खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्री रही हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्में की और अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज किया है. एक्ट्रेस अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्मों के दिलचस्प किस्से शेयर करती रहती हैं. मंगलवार और बुधवार को भी जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम पर दो-पार्ट की पोस्ट में, बताया कि कि कैसे उन्होंने निर्देशक राज कपूर को 1978 की आइकॉनिक रोमांटिक ड्रामा ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में उन्हें कास्ट करने के लिए राजी किया था.


जीनत ने मंगलवार को अपनी इंस्टा पोस्ट में 'सत्यम शिवम सुंदरम’ फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "दिसंबर में हम एक्स्ट्रा ऑडिनरी राज कपूर की 100वीं जयंती मनाएंगे. मैंने उस कहानी को कई बार दोहराया है कि कैसे वह मुझे सत्यम शिवम सुंदरम में रूपा के रूप में कास्ट करने आए थे. लेकिन यहां यह इंस्टाग्राम के लिए है. मेरे करियर का एक अहम किस्सा."


सत्यम शिवम सुंदरम की रूपा कैसे बनी थीं जीनत?
जीनत ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "यह 1976 के आसपास की बात है, और हम वकील बाबू की शूटिंग कर रहे थे. राजजी अहम भूमिका निभा रहे थे, जबकि उनके छोटे भाई शशि कपूर और मैं एक-दूसरे के प्रेमी के रूप में लीड रोल में थे. राजजी के पास अपनी कला के प्रति एक क्रांतिकारी दृष्टिकोण था, और वह जिस फिल्म को बनाना चाहते थे, उसके लिए वह बहुत दिनों से एक्साइटेड थे. वे स्टोरी आइडिया बताते थे कि एक शख्स को एक महिला की आवाज से प्यार हो जाता है, लेकिन वह उसकी शक्ल के साथ खुद को जोड़ नहीं पाता. उन्होंने बेबाकी और एक्साइटमेंट के साथ बताते थे, लेकिन एक बार भी ये हिंट नहीं दिया कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हो सकती हूं.


 मैं पहले से ही अपने आप में एक स्टार था ठीक है, और मुझे कास्ट करने में उनके इंटरेस्ट की कमी खटकने लगी थी. मुझे पता था कि मिनी स्कर्ट और बूट के साथ मेरी "मॉर्डन इमेज" इसकी वजह थी. इसलिए मैंने मामले को अपने हाथों में लेने का फैसला किया. मुझे पता था कि राजजी अपना ज्यादातर  खाली टाइम अपने आर.के. स्टूडियो के मैदान में स्थित 'द कॉटेज' सेट पर बिताते थे. यहीं पर वह मीटिंग रखते थे या छोटे इवेंट को होस्ट करते थे. इसलिए मैंने अपनी चाल चली. एक शाम, शूटिंग से जल्दी निपटकर, मैंने अपने ड्रेसिंग रूम में रूपा की अपनी इंटरप्रिटेशन के तहत खुद को तैयार करने में एक्स्ट्रा 30 मिनट बिताए. मैंने घाघरा चोली पहनी, अपने बालों को परांदी से गूंथ लिया और फिर मेरे चेहरे पर गोंद लगाकर टिश्यू पेपर चिपका दिया ताकि मेरे चेहरे पर निशान पड़ जाएं. जब मैं द कॉटेज पहुंची तो राजजी के राइट हैंड जॉन ने दरवाजे पर मेरा वेलकम किया. उसने सवालिया नजरों से मुझे देखा मैंने कहा- "साब जी से कहो कि रूपा आई है."


 



साइनिंग अमाउंट के तौर पर मिली थी सोने की गिन्नियां
बुधवार को, ज़ीनत ने राज कपूर और उनकी पत्नी कृष्णा राज कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की, और अपनी कहानी जारी रखते हुए लिखा, "...कल से जारी. हमेशा भरोसेमंद जॉन ने मेरा मैसेज दिया और जल्द ही मैं राजजी के सामने थी ओह ! ग्रेट डायरेक्टर मुझे एक गांव की लड़की के रूप में देखकर कितने खुश हुए थे! मुझे बाद में पता चला कि वह इस बात से बहुत प्रभावित हुए थे कि मेरे जैसी एक अभिनेत्री खुद को साबित करने के लिए इतनी हद तक जा सकती है.  जब उनकी हंसी कम हो गई, तो राजजी ने एक टेलीफोन कॉल किया. बीस मिनट बाद, उनकी  पत्नी कृष्णा जी अपने पर्स में मुट्ठी भर सोने की गिन्नियाँ लेकर दरवाजे पर थीं.


 राजजी ने बड़े विश्वास के साथ उन्हें साइनिंग अमाउंट के तौर पर मुझे सौंप दिया... और यह मैं थी रूपा बन गई. मैंने उन गिन्नियों को दशकों तक अपने पास रखा, जब तक कि वे कुछ साल पहले मेरे घर से चोरी नहीं हो गईं. फिर भी, इस याद और उस सोने के बीच ऑप्शन  दिए जाने पर, मैं हमेशा याद को चुनूंगी. मेरी पिछली पोस्ट में दिखाया गया है कि राजजी सेट पर मेरे घावों को ठीक कर रहे थे. मुझे ऐसा रूप देने के लिए जिस गोंद का इस्तेमाल किया गया था, उसने हफ्तों तक मेरी स्किन पर कहर बरपाया था. ''


 






ये भी पढ़ें: 'सुंदर नहीं हो, मेकअप लगाओ' जैसे ताने और स्ट्रगल से तंग हो गई थी ये एक्ट्रेस, मुंबई छोड़कर करने जा रही थी बैंक की नौकरी