Lakme Fashion Week: दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) ने 71 साल की उम्र में लैक्मे फैशन वीक में रैम्प वॉक किया. उन्होंने इवेंट में अपने लुक से सारी लाइमलाइट लूट ली. जीनत अमान इवेंट में फैशन डिजाइनर शाहीन मन्नान के लिए रैम्प वॉक करती नजर आईं. जब उन्होंने रैम्प पर एंट्री मारी तो सबकी निगाहें उन पर टिक गईं. लैक्मे फैशन वीक से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जीनत अमान रैम्प वॉक करती दिख रही हैं.


जीनत अमान ने फैशन वीक में लूट महफिल


लैक्मे फैशन वीक के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर जीनत अमान का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह रेड एंड ब्लैक ब्लेजर पहने हुए नजर आ रही हैं. ब्लेजर को ब्लैक पैंट के साथ पेयर किया गया है. इसके साथ जीनत अमान ने ब्लैक सनग्लासेस पहनकर रैम्प वॉक किया और अपने ग्रे हेयर को फ्लॉन्ट किया.






फैंस ने बांधे जीनत अमान की तारीफों के पुल


जीनत अमान के रैम्प वॉक पर फैंस फिदा हो गए हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लेजेंड'. दूसरे में लिखा, 'अमेजिंग'. एक और यूजर ने कमेंट किया, 'ये दिल खुश कर देने वाला मोमेंट है'. इसके अलावा कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन रेड हार्ट इमोजी बनाई है.


सोनाक्षी सिन्हा समेत इन हसीनाओं ने किया रैम्प वॉक


मालूम हो कि लैक्मे फैशन वीक में जीनत अमान से पहले शिल्पा शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा, रकुल प्रीत सिंह, सुष्मिता सेन, सान्या मल्होत्रा, विजय वर्मा, नेहा धूपिया और अन्य कई सितारे रैम्प वॉक कर चुके हैं. कुछ दिनों पहले ही जीनत अमान इंस्टाग्राम जॉइन किया है, जहां पर वह अपनी फिल्मी लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करती रहती हैं.


19 साल की उम्र में फिल्मों में आ गई थीं जीनत अमान


बताते चलें कि जीनत अमान (Zeenat Aman) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. वह महज 19 साल की उम्र में फिल्मों में आ गई थी. उनकी शुरुआती फिल्मों में 'द एविल विदिन', 'हलचल' और 'हारे रामा हारे कृष्णा' शामिल है. जीनत अमान आखिरी बार साल 2019 में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में नजर आई थीं.


यह भी पढ़ें-'22 साल के करियर में पहली बार मिला एक्टर के बराबर वेतन'- 'सिटाडेल' में काम करने को लेकर बोलीं प्रियंका चोपड़ा