पहले पति ने की मारपीट, दूसरे ने दिया धोखा, शादी के 1 साल बाद ही ऐसी हो गई थी एक्ट्रेस की हालत
Zeenat Aman Persona Life: जीनत अमान ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किलें देखी हैं. उनके पति ने उन्हें धोखा दिया था, फिर भी एक्ट्रेस ने 12 साल तक शादी झेली थी.
![पहले पति ने की मारपीट, दूसरे ने दिया धोखा, शादी के 1 साल बाद ही ऐसी हो गई थी एक्ट्रेस की हालत Zeenat Aman wanted to end marriage after 1 year husband was cheating on her पहले पति ने की मारपीट, दूसरे ने दिया धोखा, शादी के 1 साल बाद ही ऐसी हो गई थी एक्ट्रेस की हालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/94844a70184340c864667ae2d7e056661730959500011587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zeenat Aman Persona Life: 70 के दशक में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस जीनत अमान ने फैंस के दिलों खास जगह बनाई है. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. जीनत का डांस भी खूब वायरल रहता था. अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जितना जीनत चर्चा में रहती थी, उतना ही वो पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रही हैं.
जीनत ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किलें झेली हैं. उन्होंने 1978 में संजय खान संग शादी की. रिपोर्ट्स थीं कि जीनत ने इस शादी में घरेलू हिंसा झेली थी. उनके साथ मारपीट हुई थी. ये शादी सिर्फ एक साल ही चली थी. इसके बाद जीनत ने 1985 में दूसरी शादी की थी.
उन्होंने मजहर खान संग शादी की. लेकिन ये शादी भी उनके लिए चैलेंजिंग रही. एक साल ही में उन्हें ये एहसास हो गया था कि ये शादी करके उन्होंने गलती कर दी है, लेकिन फिर उन्होंने बच्चों की खातिर शादी को 12 साल तक चलाया था.
View this post on Instagram
पति ने दिया एक्ट्रेस को धोखा
शादी में परेशानियों के बारे में बात करते हुए सिमी ग्रेवाल के शो में जीनत ने कहा था- शादी के एक साल बाद मुझे एहसास हो गया था कि मैंने गलती कर दी है. लेकिन क्योंकि मैंने डिसिजन ले लिया था तो मैंने इसे निभाने का सोचा. मैं ये नहीं कह रही हूं कि उनके लिए भी ये कोई बेस्ट चीज थी. शादी के पहले साल से ही ये मुश्किल समय था क्योंकि मैं प्रेग्नेंट थी और मजहर मेरे साथ नहीं थे. उस वक्त एक मैग्जीन में आर्टिकल छपा था कि मजहर किसी को डेट कर रहे हैं और ये रियलिटी थी.
जीनत ने ये भी बताया कि बच्चा होने के बाद वो शादी को तोड़ना चाहती थी लेकिन बच्चे की खातिर उन्होंने ऐसा नहीं किया. जीनत ने कहा- मुझे लगा कि मेरा बच्चा एक चांस डिजर्व करता है और मैंने शादी बचाने का सोचा. मैंने इसे चलाने के लिए हर संभव कोशिश की. जब मेरा छोटा बेटा 5 साल का हुआ तो मैंने काम पर वापस आने का सोचा. लेकिन फिर मजहर बीमार हो गए. मैंने 5 साल उनकी हेल्थ और उनकी जिंदगी को दिए. वो बहुत मुश्किल साल थे.
ये भी पढ़ें- जब सोहेल खान की एक्स वाइफ Seema Sajdeh ने बेटे को बताई बॉयफ्रेंड की बात, ऐसा था रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)