सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस छिड़ी हुई है. कंगना रनौत, विवेक ओबेरॉय, सैफ अली खान सहित कई बड़े सेलेब्स नेपोटिज्म के खिलाफ सामने आए. वहीं, एक्टर जीशान अय्यूब का कहना है कि जितनी दिखाई दे रही है, समस्या उससे कहीं ज्यादा बढ़ी है. एक इटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि इस नेपोटिज्म पर बहस करना निरर्थक है.
जीशान अय्यूब ने एक इंटरव्यू में कहा, ''इसको थोड़ा अजीब बनाया जा रहा है. ये सारी डिबेट नेपोटिज्म को लेकर हो रही है. लेकिन असल मसला इससे भी ज्यादा बड़ा है. सबसे बड़ी बात है कि हमसे झूठ बोला जाता है. आपको कहा जाता है कि आपको ये करना है, साथ ही आपको पोस्टर पर भी जगह देने का वादा किया जाता है. लेकिन मेकर्स असल में आपको कैरेक्टर ये कहकर बेचते हैं कि ये पोस्टर लायक है. लेकिन फिल्म करते-करते ये साइड कैरेक्टर बन जाते हैं.''
अय्यूब ने आगे कहा कि शूटिंग के दौरान एक्टर को बिना बताए स्क्रिप्ट में बदलाव कर दिया जाता है. उन्होंने कहा,'प्रमोशन के वक्त कोई इस फाइट की बात नहीं करता. जो एक्टर्स काम करते हैं, उनके पास फाइट करने का टाइम नहीं होता. हमें लगता है कि पोस्टर के बारे में कौन फाइट करेगा या क्रेडि़ट्स के दौरान जैसा वादा किया गया था वैसा नाम क्यों नहीं दिया गया. कुछ को छोड़ कर, लभगभग सभी फिल्मों में मुझसे कहा गया कि आप पोस्टर में होंगे, लेकिन मैं देखता कि क्या हुआ. पोस्टर में मैं नहीं होता था. इस तरह के बदलाव ऑडियंस के प्रति आपका नजरिया बदलते हैं.'
यहां देखिए जीशान अय्यूब का ट्वीट-
सुशांत की मौत पर पापड़ सेक रहे हैं लोग
जीशान ने कहा कि सुशांत की मौत के बाद चली इनसाइडर और आउटसाइडर की डिबेट में कई लोग अपना व्यक्तिगत लाभ हासिल कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कुछ लोग तो अपना पर्सनल पापड़ सेक रहे हैं. मुझे बुरा लग रहा है कि हमारे एक साथी की मौत हो गई और ये लोग गेम खेल रहे हैं. बहुत ही नकारात्मकता फैली हुई है.'
Sushant Singh Suicide: संजय लीला भंसाली ने पुलिस के सामने इंडस्ट्री को लेकर किए कई खुलासे