Zero Box Office: दूसरे दिन शाहरुख खान की ‘ज़ीरो’ की कमाई में आई बड़ी गिरावट
Zero Box Office: फिल्म को दर्शकों और समीक्षको से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. फैंस तो फिल्म की तारीफ भी करते दिखे, बावजूद इसके दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई है.
Zero Box Office: शाहरुख खान की फिल्म ‘ज़ीरो’ का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार तो था लेकिन फिल्म के रिलीज़ होने के बाद सिनेमाघरों में दर्शक उस तादाद में नहीं पहुंच रहे हैं जैसा कि सभी को उम्मीद थी. फिल्म पहले दिन सिर्फ 20 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई. हालांकि उम्मीद जताई गई कि दूसरे दिन इसकी कमाई का ग्राफ ऊपर ज़रूर जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है.
फिल्म को दर्शकों और समीक्षको से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. फैंस तो फिल्म की तारीफ भी करते दिखे, बावजूद इसके दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जीरो ने शनिवार को 18.22 करोड़ की कमाई की जो कि पहले दिन 20.14 करोड़ से भी कम है. पहले दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में 9.53 फीसदी की कमी आई है. फिल्म ने दो दिनों में अब तक 38.36 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
#Zero slips on Day 2... Biz should’ve witnessed solid growth on Day 2 after an underwhelming Day 1, but is struggling at the BO... Decline on Day 2 [vis-à-vis Day 1]: 9.53%... Fri 20.14 cr, Sat 18.22 cr. Total: ₹ 38.36 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2018
‘ज़ीरो’ में शाहरुख खान ने पहली दफा एक बौने व्यक्ति का किरदार अदा किया है. फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और ज़ीशान अय्यूब जैसे कलाकार भी हैं. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. फिल्म की पटकथा हिमांशु शर्मा ने लिखी है. हिमांशु ने इससे पहले रांझणा, तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी सुपरहिट फिल्मों की भी पटकथा लिखी है. हालांकि इस बार वो कहीं न कहीं चूक गए.
एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को 2.5 स्टार देते हुए लिखा है, ''हिमांश कोहली की स्टोरी और आनंद एल रॉय का डायरेक्शन ये दोनों जब साथ मिलते हैं तो 'तनु वेड्स मनु' सीरिज और 'रांझणा' जैसी फिल्में बनती है. इन फिल्मों में कहानी के साथ-साथ कुछ नयापन होता है. लेकिन ये जोड़ी अपना कमाल नहीं दिखा पाई है.
सारे एक्टर्स की बेहतरीन एक्टिंग के बावजूद कहानी ऐसी बुनी गई है कि वो बोझिल लगने लगती है. फिल्म का फर्स्ट पार्ट बहुत ही इंटरटेनिंग और जबरदस्त है. इसके डायलॉग्स अच्छे हैं, जिस तरीके से कहानी को प्रेजेंट किया गया है उसमें ह्यूमर है और देखने में मजा आता है. लेकिन सेकेंड हाफ में जैसे ही फिल्म मुंबई से होते हुए अमेरिका पहुंचती है उसके बाद तो फिल्म में इतना कुछ होता है कि इंटररेस्ट ही खत्म हो जाता है. कहानी बिखरती हुई चली जाती है.'' पढ़ें रिव्यू- Zero Movie Review
यहां देखें फिल्म का सुपरहिट गाना...