मुंबई: ईद के मौके पर कल शाहरुख खान ने फिल्म 'जीरो' का स्पेशल टीजर रिलीज किया जो वायरल हो गया है. इसमें शाहरुख खान के साथ सलमान खान भी नज़र आ रहे हैं. फिल्म के टीजर को 24 घंटे के भीतर 2.4 करोड़ बार देखा गया है और इस तरह इसने एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
फिल्म के टीजर में शाहरुख और सलमान की मौजूदगी इसके हिट होने का बड़ा कारण हैं. 'जीरो' का रोमांचक टीजर यूट्यूब पर सबसे जल्दी एक लाख लाइक बटोरने में सफल रहा. टीजर में दोनों की कैमेस्ट्री बेहद जबरदस्त लग रही है और डांस भी मस्ती भरा नजर आ रहा है. टीजर की शुरुआत होती है.. 'मैं अकेला ही चला था मगर लोग साथ आते चले गए और कारवां बनता चला गया.' इसके बाद वो डायलॉग आता है.. पर यहां संता है न बंता यहां है तो सिर्फ जनता, और जनता को इंतजार है सबकी जान, मोस्ट लवेबल मेहमान....इस बार की ईद का पूरा चांद सलमान खान''.
कल शाहरुख ने ये टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ''ये लो'.. ये लो.. आनंद एल राय की तरफ से इस बार ईद का मीठा बहुत तेज है..आप सभी को मेरी और फिल्म जीरो की पूरी टीम की ओर से ईद मुबारक''.
इस फिल्म में शाहरुख एक बौने शख्स का किरदार निभा रहे हैं. अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ और शाहरुख खान द्वारा अभिनीत 'जीरो' 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी.