एक्सप्लोरर
Advertisement
ZERO: अचानक सलमान की गोदी में चढ़ गए थे शाहरुख, देखें Issaqbaazi की मेकिंग VIDEO
The Making of Issaqbaazi : मेकर्स की ओर से इस गाने की मेकिंग वीडियो जारी की गई है. जिसमें शाहरुख और सलमान फिल्म के सेट पर जबरदस्त मस्ती करते दिख रहे हैं.
The Making of Issaqbaazi : शाहरुख खान की हालिया रिलीज में सलमान खान की स्पेशल अपियरेंस रखी गई थी. इस फिल्म के लिए सलमान खान ने एक गाना फिल्माया था 'इश्कबाजी'. इस गाने में शाहरुख खान और सलमान खान की कैमेस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी. अब मेकर्स की ओर से इस गाने की मेकिंग वीडियो जारी की गई है. जिसमें शाहरुख और सलमान फिल्म के सेट पर जबरदस्त मस्ती करते दिख रहे हैं.
इस मेकिंग वीडियो में शाहरुख खान बताते हैं कि गाने के जिस सीन में वो सलमान खान की गोदी में चढ़कर किस करते हैं. असल में वो सीन गाने में था ही नहीं लेकिन जब गाना खत्म हो रहा था तो मेरा मन किया उन्हें किस करने का और हमने वो सीन फिल्माया. उस वक्त मैं दिल से सलमान को गले लगाकर किस करना चाहता था.
साथ ही शाहरुख खान ने ये भी बताया कि इस गाने के लिए सलमान ने गाना तैयार होने से पहले ही हां कह दी थी. उन्होंने बताया कि फिल्म की टीम अभी ये सोच रही थी कि इस गाने में किस कलाकार को लिया जाए तभी सलमान ने कहा कि वो इस गाने को करना चाहते हैं. बस इसी तरह इस गाने में सलमान की एंट्री हुई.
आप भी देखें ये खास मेकिंग वीडियो
बता दें कि ये फिल्म साल 2018 की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक थी. लेकिन फिल्म को उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला जितने की उम्मीद की जा रही थी. 'जीरो' में शाहरुख खान ने एक बौने का किरदार निभाया है जिसका नाम है बौआ सिंह.
फिल्म में बौआ सिंह (शाहरुख खान) को विकलांग साइंटिस्ट आफिया यूसुफजई (अनुष्का शर्मा) से प्यार हो जाता है. फिल्म में कैटरीना कैफ एक शराबी अभिनेत्री के किरदार में हैं. कैटरीना के किरदार का नाम है बबीता कुमारी. फिल्म के ट्रेलर में उन्हें 'हिंदुस्तान का सपना' के रूप में दिखाया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement