‘ज़ीरो’ में अनुष्का का रोल प्ले करने के लिए आनंद एल राय के सामने रोने लगीं थीं कैटरीना कैफ
वीडियो में बातचीत के दौरान कैटरीना कैफ इस बात का खुलासा करती नज़र आईं कि फिल्म में वो अनुष्का यानि आफिया यूसूफज़ई वाला किरदार निभाना चाहती थीं.
मुंबई: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘ज़ीरो’ का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है. इसके ट्रेलर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. यूट्यूब पर व्यूज़ के मामले में इसने सभी रिकॉर्ड धराशाई कर दिए हैं. अब इस फिल्म के मेकर्स ने ‘ज़ीरो का सच’ नाम से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें तीनों स्टारकास्ट और निर्देशक आनंद एल राय पर्दे के पीछे की बातें शेयर कर रहे हैं.
वीडियो में बातचीत के दौरान कैटरीना कैफ इस बात का खुलासा करती नज़र आईं कि फिल्म में वो अनुष्का यानि आफिया यूसूफज़ई वाला किरदार निभाना चाहती थीं. इस किरदार को निभाने के लिए कैटरीना ने आनंद एल राय को खूब मनाने की कोशिश की. उन्होंने ये भी बताया कि वो आनंद के सामने रोने लगीं ताकि वो आफिया का रोल उन्हें देने के लिए राज़ी हो जाएं.
Sach kab tak chhup sakta hain. Jaaniye abhi 😜 @iamsrk #KatrinaKaif @aanandlrai @RedChilliesEnt @cypplOfficial #ZeroKaSach pic.twitter.com/hrYcC7wo5b
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) November 5, 2018
जब शाहरुख ने कैटरीना से कहा कि तुम बबीता के कैरेक्टर को पसंद नहीं करती. इस पर कैटरीने ने कहा, “मैं बबीता के कैरेक्टर को पसंद करती हूं, लेकिन आफिया के कैरेक्टर से प्यार करती हूं.”
उनके अलावा शाहरुख खान ने फिल्म के अपने फेवरेट किरदार के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उनका फेवरेट किरदार कैटरीना का है. शाहरुख ने कहा कि वो स्टार का रोल प्ले करना चाहते थे. बता दें कि कैटरीना कैफ ने फिल्म में बबीता कुमारी नाम की स्टार का किरदार निभाया है.
फिल्म ‘ज़ीरो’ में शाहरुख खान पहली दफा एक बौने के किरदार में नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म में तिग्मांशु धूलिया, ब्रिजेंद्र कालरा और ज़ीशान अय्यूब भी हैं. फिल्म क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की बैचलर पार्टी में पहुंची परिणीति, साथ में मस्ती करते दोनों बहनों का VIDEO हो रहा वायरल Photos: पति अभिषेक बच्चन के साथ गोवा में बर्थडे सेलिब्रेट कर लौटीं ऐश्वर्या राय, कूल लुक में दिखीं शादी के बाद विराट के पहले बर्थडे पर दिखा अनुष्का का प्यार, एक-दूसरे की बाहों में लिपटे आए नजर #MeToo पर अब करिश्मा कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दोषियों को मिले सजा ऐसा है दीपिका पादुकोण की शादी का सिंगल डायमंड मंलगसूत्र, यहां जानिए शादी के सभी गहनों की कीमत समंदर किनारे सफेद बिकिनी में दिखीं लीजा हेडन, सामने आईं ये बेहद हॉट तस्वीरें