Box office: शाहरुख को बड़ा झटका, पहले दिन फिल्म ने की बहुत कम कमाई, जानें कलेक्शन
Zero Movie Box office Collection Day 1: शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म ज़ीरो का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है. जानें फिल्म ने कितनी कमाई की है.
Zero Movie Box office Collection Day 1: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ज़ीरो' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इस फिल्म से पहले दिन जितनी उम्मीद की जा रही थी उतनी कमाई नहीं कर पाई है. रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी बज़ क्रिएट हुआ. वजह ये थी कि इस फिल्म में शाहरुख खान बौने के किरदार में नज़र आएं हैं. फिल्म को समीक्षकों ने कुछ खास नहीं बताया है. यही वजह है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4380 स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बावजूद ये फिल्म सिर्फ 20 करोड़ ही कमा पाई है.
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने लिखा है कि ये फिल्म इतने ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने के बावजूद पहले दिन अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई है.
#Zero has underperformed on Day 1, despite extensive release [4380 screens] + #Christmas vacations... Sat and Sun biz extremely crucial... Fri ₹ 20.14 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2018
अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म को इस वीकेंड और क्रिसमस की छुट्टी का फायदा मिल सकता है.
'ज़ीरो' फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. इसमें शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं. ये तीनों सितारे इससे पहले 2012 में आई फिल्म 'जब तक है जान' में दिखाई दिए थे.
शाहरुख खान की ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई है. 'ज़ीरो' को समीक्षकों ने कुछ खास नहीं बताया है और ना ही अच्छी रेटिंग मिली है.
एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को 2.5 स्टार देते हुए लिखा है, ''हिमांश कोहली की स्टोरी और आनंद एल रॉय का डायरेक्शन ये दोनों जब साथ मिलते हैं तो 'तनु वेड्स मनु' सीरिज और 'रांझणा' जैसी फिल्में बनती है. इन फिल्मों में कहानी के साथ-साथ कुछ नयापन होता है. लेकिन ये जोड़ी अपना कमाल नहीं दिखा पाई है. सारे एक्टर्स की बेहतरीन एक्टिंग के बावजूद कहानी ऐसी बुनी गई है कि वो बोझिल लगने लगती है. फिल्म का फर्स्ट पार्ट बहुत ही इंटरटेनिंग और जबरदस्त है. इसके डायलॉग्स अच्छे हैं, जिस तरीके से कहानी को प्रेजेंट किया गया है उसमें ह्यूमर है और देखने में मजा आता है. लेकिन सेकेंड हाफ में जैसे ही फिल्म मुंबई से होते हुए अमेरिका पहुंचती है उसके बाद तो फिल्म में इतना कुछ होता है कि इंटररेस्ट ही खत्म हो जाता है. कहानी बिखरती हुई चली जाती है.'' पढ़ें रिव्यू- Zero Movie Review
ये फिल्म इस वजह से भी सुर्खियों में है क्योंकि इसके एक गाने में सलमान खान और शाहरुख खान दोनों नज़र आए हैं. गाने को काफी पसंद किया गया है. श्रीदेवी की एक झलक भी इस फिल्म में मिली है जिसकी शूटिंग उन्होंने पिछले साल की थी. इसके अलावा काजोल, रानी मुखर्जी, आलिया भट्ट, जूही चावला और दीपिका पादुकोण सहित कई सितारे इसमें स्पेशल अपीयरेंस में हैं.