ZERO MOVIE: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ज़ीरो' रिलीज हो गई है. पिछले साल से ही फिल्म काफी चर्चा में रही है क्योंकि इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने चार फीट 6 इंच के बौने बउवा सिंह का किरदार निभाया है. एक सुपरस्टार के लिए ये बहुत ही रिस्की रोल है और साथ ही चुनौतीपूर्ण भी है. 26 साल के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब शाहरुख ने ऐसा रोल चुना है. उनका ये किरदार फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी पॉपुलर हो चुका है. बउवा सिंह ट्विटर पर भी है और लोगों से मस्ती भरे अंदाज में बात करता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस किस टेक्नीक के जरिए पांच फीट 8 इंच (5’ 8”) के शाहरुख खान को चार फीट 6 इंच (4’ 6”) का बना दिया गया. आपको बताते हैं-




  • ज़ीरो फिल्म में Forced Perspective टेक्नीक का इस्तेमाल किया गया है. दरअसल ये टेक्नीक Optical illusion बनाती है जिससे कोई इंसान या वस्तु वास्तविक आकार से छोटा या बड़ा दिखाई देने लगता है. ऐसे दृश्यों की शूटिंग दो  बार होती है. एक बार जिसे छोटा दिखाना है उसके एंगल से शूटिंग होती है और दूसरी बार बाकी लोगों को आम दिखाने के लिए होती है.

  • 'ज़ीरो' फिल्म में ये सारा काम शाहरुख की कपंनी रेड चिलिज इंटरटेनमेंट के करीब 450 लोगों ने मिलकर किया है. कुछ समय पहले शाहरुख ने खुद ही बताया था, ''सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पुरी दुनिया में बनने वाली फिल्मों में ये सबसे एडवांस विजुअल इफेक्ट्स वाली फिल्म है. मेरी ही कंपनी ने इसे बनाया है और इसमें करीब दो साल लगे हैं. हर बार ऐसी फिल्म नहीं बनती. वक्त लगता है, बहुत पैसा खर्च होता है.''

  • ज़ीरो फिल्म में सीजी ट्रैकर्स (CG trackers) की मदद से भी शाहरुख को छोटा दिखाया गया है. शूटिंग के वक्त इस ट्रैकर को शरीर में लगा दिया जाता है. जो सीन शूट हुआ है उसेकी मदद से टीम 3डी इमेज क्रिएट करती है.


फिल्म देखते समय कहीं से भी ऐसा नहीं लगता कि ये नकली है, या फिर बउवा सिंह वास्तविक नहीं है. फिल्म में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स बहुत असली लगते हैं हर किसी ने उसकी तारीफ की है. शाहरुख खान ने कुछ समय पहले कहा था कि वो इस फिल्म से एक लेवल सेट करना चाहते हैं. वो नहीं चाहते कि कोई फिल्म देखकर ये कहे कि इंडिया में सब चलता है. शाहरुख ने कहा था, ''हमारे पास टेक्नॉलजी है और टेक्निशियन भी हैं जो वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट बना सकें. इस फिल्म के  बहुत से लोगों को हमने ट्रेनिंग दी है.



हॉलीवुड की कई फिल्मों में हो चुका है इस्तेमाल


आपको बता दें कि हॉलीवुड पहले से ही इस टेक्नीक का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन बॉलीवुड में पहली बार शाहरुख की इस फिल्म में इस टेक्नीक का इस्तेमाल किया गया है.  हॉलीवुड फिल्म 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' और हैरी पॉटर में भी इस टेक्नीक का इस्तेमाल किया गया है.