मुंबई: इस साल की शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज़ीरो’ का ट्रेलर ( Zero Trailer) रिलीज़ हो गया है. शाहरुख की ओर से उनके फैंस के लिए आज ये ट्रेलर सबसे बड़ा तोहफा है. इस फिल्म में शाहरुख पहली दफा एक छोटे कद के लड़के का किरदार निभा रहे हैं. ‘ज़ीरो’ में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं. ट्रेलर काफी शानदार है. फैंस लंबे समय से किंग खान की इस फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन आज ट्रेलर देखने के बाद ये साफ हो गया है कि फैंस का इंतज़ार बेकार नहीं गया है, बल्कि वो इस ट्रेलर को देखने के बाद अब फिल्म का इंतज़ार करने लगे हैं.


ट्रेलर की बात करें तो इसे देखने के बाद फिल्म की कहानी काफी हद तक साफ हो रही हैं. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि अनुष्का शर्मा की तस्वीर देखते ही शाहरुख खान का दिल उन पर आ जाता है. हालांकि उन्हें बाद में पता चलता है कि अनुष्का शर्मा चल नहीं सकती और व्हील चेयर पर बैठी रहती हैं. शाहरुख खान बौने के किरदार में हैं ऐसे में उनके परिवार वाले उनकी शादी किसी भी लड़की से करा देना चाहते हैं. ट्रेलर में कैटरीना भी शाहरुख के लव इंट्रेस्ट के रोल में दिखाई दे रही हैं. साफ है कि ये फिल्म की कहानी लव ट्राएंगल पर आधारित है.



‘ज़ीरो’ का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. इसकी पटकथा हिमांशु शर्मा ने लिखी है. फिल्म को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में संगीत अजय-अतुल का है.


‘ज़ीरो’ में शाहरुख खान के किरदार का नाम बउआ है. कैटरीना, ज़ारा खान और अनुष्का शर्मा, चित्रांगदा के किरदार में हैं. खास बात ये है कि इसमें सलमान खान और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का कैमियो भी है.



हाल में शाहरुख ने अपनी फिल्म के दो पोस्टर रिलीज़ किए थे, जिसमें वो अनुष्का और कैटरीना के साथ नज़र आ रहे थे. फिल्म के दोनों पोस्टर्स को फैंस की खूब वाहवाही मिली. अब ट्रेलर और तमाम पोस्टोर्स को देखने के बाद फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. दर्शक अब बेसब्री से शाहरुख की इस फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं.