Zero Se Restart Trailer: ‘जीरो से रीस्टार्ट’ का ट्रेलर आउट, '12वीं फेल' की शूटिंग में क्या-क्या हुआ? यहां दिखी झलक
Zero Se Restart Trailer: ‘जीरो से रीस्टार्ट’ का ट्रेलर कहानी से पहले की कहानी की एक झलक पेश करता है. फिल्म में विक्रांत मैसी स्टारर '12वीं फेल' के बिहाइन्ड द शूट के क्लिप्स दिखाए गए हैं.
Zero Se Restart Trailer: विक्रांत मैसी स्टारर मोस्ट अवेटेड ‘जीरो से रीस्टार्ट’ का ट्रेलर आउट हो चुका है. विधु विनोद चोपड़ा ने दर्शकों को 2 मिनट 9 सेकंड के ट्रेलर में शानदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस की झलक दिखाई है. ‘जीरो से रीस्टार्ट’ का ट्रेलर बेहद शानदार है, जो कहानी से पहले की कहानी की एक झलक पेश करता है.
इस बात में कोई शक नहीं है कि '12वीं' फेल के बाद विधु विनोद चोपड़ा एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं. कई ट्विस्ट, दिल को छू लेने वाले इमोशन्स, कॉमेडी और एंटरटेनिंग ड्रामे से भरपूर, ट्रेलर एक शानदार सिनेमाई सफर पर ले जाने के साथ ही चोपड़ा की बेहतरीन शैली को दिखाता है.
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी 'जीरो से रीस्टार्ट'?
विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'भारतीय सिनेमा की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक के निर्माण में लगे पागलपन की एक झलक पाने के लिए तैयार हो जाइए! जीरो से रीस्टार्ट का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म 13 दिसंबर से सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.'
IFFI मे हुआ था फिल्म का प्रीमियर
'जीरो से रीस्टार्ट' का टीजर 13 नवंबर, 2024 को रिलीज हुआ था. ऐसे में ट्रेलर दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ाता नजर आ रहा है. गोवा में हुए आईएफएफआई में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था, जहां इसे काफी सराहा गया.
फिल्म से नहीं हटाए अपशब्द
'जीरो से रीस्टार्ट' को लेकर विधु विनोद चोपड़ा ने हाल ही में बताया कि उन्हें लगता है कि ईमानदारी से फिल्म बनाने के लिए साहस बहुत जरूरी होता है, क्योंकि सिनेमा में असलियत को दिखाने की शक्ति होती है. चोपड़ा ने कहा, 'मैं यहां आप सभी के सामने वैसे ही खड़ा हूं जैसे मैं अपनी असल जिंदगी में हूं. मुझे इस फिल्म से अपशब्दों को हटाने और अपनी छवि चमकाने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया, ये मेरे लिए मुश्किल है.'
लोगों को दी खास सलाह
विधु विनोद चोपड़ा ने आगे कहा- 'हम जो असल में हैं, उसे छिपाते हैं और इसे अपने तक ही सीमित रखते हैं और बाहर एक पूरी तरह से अलग इमेज दिखाते हैं. रियल होना जरूरी है. ये बहुत आसान हो सकता है, ये बहुत मुश्किल भी हो सकता है, लेकिन आपको रियल और आपको ईमानदार होना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: Pushpa 3: 'पुष्पा 3' का टाइटल हुआ रिवील, तीसरे सीक्वल में विलेन बनेगा ये स्टार, जानें डिटेल्स