शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा. कल शाहरुख खान अपना 53वां जन्मदिन मनाएंगे और इस खास मौके और भी खास बनाते हुए फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. फिल्म के ट्रेलर से पहले इसके दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं जिसमें अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ का लुक सामने आया है.

फिल्म के पोस्टर में अनुष्का शर्मा एक व्हील चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं और शाहरुख उनके साथ दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'इस पूरी दुनिया में, मेरी बराबरी की एक ही तो है.' वहीं, अनुष्का ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा, ''देखिए तो जरा, अभी तक हां ना कुछ भी नहीं बोला है इसे, और फिर भी कितना खुश हो रहा है. वैसे जोड़ी बुरी नहीं है, क्या कहते हो?''




फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, ''सितारों के ख्वाब देखने वालों हमने तो चांद को करीब से देखा है.'' वहीं, कैटरीना कैफ ने भी अपनी वॉल पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'आसमान से जमीन पे आने की दिक्कत ही ये है कि जब आओ कोई न कोई गले पड़ जाता है.'



बड़ी धूमधाम से रिलीज किया जाएगा ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर को 2 नवंबर को एक बड़े इवेंट में रिलीज किया जाएगा. मुंबई में ही ट्रेलर लॉन्च के लिए मेरठ शहर को रिक्रिएट किया गया है. इसमें मेरठ शहर की कई मशहूर चीजों को शामिल किया जाएगा जिसमें वहां का मशहूर घंटा घर भी शामिल है. इस मेगा इवेंट में न सिर्फ शाहरुख खान फिल्म का ट्रेलर रिलीज करेंगे, साथ ही फैंस के साथ इंटरएक्ट भी करेंगे. उनके फैंस के लिए ये दिन और भी खास इसलिए होगा क्योंकि उस दिन शाहरुख खान का जन्मदिन भी है.

बता दें शाहरुख खान , अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ जैसे सुपरस्टार्स से सजी ये फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन आनंग एल राय ने किया है और रेड चिली एंटरटेनमेंट के साथ कलर येलो प्रोडक्शन्स ने इसका निर्माण किया है.