ZHZB Box Office Collection: विक्की-सारा का जादू बॉक्स ऑफिस पर हुआ कम, आठवें दिन की बस इतनी कमाई
ZHZB Box Office Collection Day 8: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों की तुलना में अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म का आठवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
ZHZB Box Office Collection Day 8: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म जरा हटके जरा बचके ऑडियन्स को काफी पसंद आई है. इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर शानदार कमाई की थी. अब ये कमाई कम होती जा रही है. फिल्म रविवार तक अपना बजट पूरा कर सकती है. लेकिन अब इसकी कमाई में कमी आती जा रही है. फिल्म का आठवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. ये कमाई दिन-ब दिन कम होती जा रही है हालांकि वीकेंड पर ये कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि इस वीकेंड कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है जिसका फायदा विक्की और सारा की फिल्म को मिलेगा.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म के आठवें दिन के कलेक्शन की जानकारी दी है. फिल्म ने आठवें दिन 3.42 करोड़ का बिजनेस किया है. बता दें फिल्म ने पहले दिन 5.49 करोड़, दूसरे दिन 7.2 करोड़, तीसरे दिन 9.9 करोड़, चौथे दिन 4.14 करोड़, पांचवे दिन 3.87 करोड़, छठे दिन 3.51 करोड़ और सातवें दिन 3.24 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 40.77 करोड़ हो गया है.
View this post on Instagram
50 करोड़ से दूर नहीं फिल्म
आठवें दिन तक जरा हटके जरा बचके 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. अब 50 करोड़ के क्लब में विक्की-सारा की फिल्म की एंट्री दूर नहीं है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म रविवार रात तक इस क्लब में शामिल हो जाएगी और अपना बजट पूरा कर लेगी.
ये है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी इंदौर में रहने वाले ऐसे कपल की है जो घर बनाने के लिए तलाक लेने का प्लान बनाते हैं. दरअसल सरकारी योजना के तहत तलाक के बाद लड़की को घर मिल जाएगा. घर के लिए विक्की और सारा मिलकर तलाक लेने का प्लान बनाते हैं. तलाक के लिए क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं ये जानने के लिए फिल्म की देखनी पड़ेगी.
स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ नीरज सूद, कनुप्रिया पंडित, राकेश बेदी, हरचरण चावला, आकाश खुराना, सुष्मिता मुखर्जी और शारिब हाशमी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: Roop Kumar Rathod Birthday: गुरु की पत्नी से ही इश्क कर बैठे थे रूप कुमार राठौड़, ऐसे मुकम्मल की थी अपनी मोहब्बत