नई दिल्ली: फिल्म निर्माता करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां हाल ही में कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाए गए थे. हालांकि अब तीनों लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इस बीच ज़ोया मोरानी ने कहा है कि वो और शज़ा मोरानी प्लाज़्मा थेरेपी के लिए अपना खून दान करेंगी.
ज़ोया ने एक अखबार से बात करते हुए कहा कि वो और उनकी बहन शज़ा इस हफ्ते शनिवार को खून दान कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि ये सलाह दी जाती है कि कोरोना वायरस नेगेटिव घोषित किए जाने के 14 दिनों के बाद खून दान किया जा सकता है.
कोरोना के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए जोया ने कहा, "सबसे ज़रूरी चीज़ जो मैंने सीखी है वो ये है कि आप खुद के बेस्ट फ्रेंड कैसे बन सकते हैं. मैंने अपनी बहन औप पैरेंट्स को नहीं जताया कि मैं डरी हुई हूं. मुझे मज़बूत होना पड़ा ताकि मैं खुद को सांत्वना दे सकूं. मैं खुद को अपनी सबसे अच्छी दोस्त महसूस कर रही थी. दिमाग को कंट्रोल करना और शांत रहना वो बड़ी चीज़ें हैं, जो मैंने सीखीं."
(करीम मोरानी, शजा, मां जारा मोरानी और अभिनेत्री जोया मोरानी)
आपको बता दें कि 5 अप्रैल को पहले शज़ा और फिर सात अप्रैल को जोया को कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद दोनों को मुम्बई के ही कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. इसके अगले ही दिन करीम मोरानी को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई.करीम को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हालांकि अब पूरा परिवार कोरोना को मात दे चुका है. शज़ा और ज़ोया अपना आइसोलेशन पीरियड पूरा कर चुकी हैं, जबकि करीम मोरानी को अभी कुछ और दिन आइसोलेशन में रहना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:
PM मोदी ने कहा था, 'धर्म-जाति नहीं देखता COVID-19', अब जावेद अख्तर ने दिया ये रिएक्शन
यूजर ने पूछा, फिल्में फ्लॉप हो रही हैं कब होंगे रिटायर? शाहरुख खान ने जवाब से कर दी बोलती बंद