कराची: पाकिस्तान फिल्म प्रदर्शक संघ के प्रमुख जोरैज लशारी ने विश्वास जताया है कि पाकिस्तान के सिनेमाघरों में जल्द ही हिंदी फिल्में दिखाई जाएंगी क्योंकि सरकार को भारतीय फिल्मों के रिलीज से कोई दिक्कत नहीं है.
लशारी ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार ने पिछले साल दोनों देशों के बीच तनाव पैदा होने के बाद भी पाकिस्तान में भारतीय फिल्में दिखाए जाने पर रोक नहीं लगाई है.
उन्होंने कहा, ‘‘डिस्ट्रीब्यूटर, एग्जिबीटर और सिनेमा मालिक नई भारतीय फिल्मों को लेकर ऑब्जेक्शन लेटर को लेकर कुछ परेशानी का सामना कर रहे थे. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस मुद्दे पर चर्चा करने और पाकिस्तान में आगामी भारतीय फिल्मों की रिलीज सुनिश्चित करने के लिए एक समिति का गठन किया है.’’
लशारी ने कहा कि पिछले सप्ताह समिति की एक बैठक हुई जिसमें पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शामिल हुए.