जिम सरभ संग लिंकअप की खबरों पर जोया हुसैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हम बहुत करीब हैं'
Zoya Hussain On Relationship: जोया हुसैन अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. अब उन्होंने जिम सरभ संग लिंकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.
![जिम सरभ संग लिंकअप की खबरों पर जोया हुसैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हम बहुत करीब हैं' zoya hussain reaction on link up with jim sarbh says we are very close जिम सरभ संग लिंकअप की खबरों पर जोया हुसैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हम बहुत करीब हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/940a2a9608281d8828851d3ee51c55611718159457220355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Zoya Hussain On Link-Up: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लिंकअप और ब्रेकअप की खबरें किसी से छुपती नहीं हैं. कहीं ना कहीं से लोगों को पता चल ही जाती हैं. बीते कुछ दिनों से जोया हुसैन और जिम सरभ सुर्खियों में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो ये एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो से लोगों को इंप्रेस कर दिया था. इस गाने में उनकी केमिस्ट्री बहुत पसंद आई थी. उसके बाद से उनकी दोस्ती चर्चा का हिस्सा बनी हुई है. रिपोर्ट्स की माने तो साल 2022 से दोनों डेट कर रहे हैं. अब डेटिंग की खबरों पर जोया ने चुप्पी तोड़ दी है.
जोया हाल ही में मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. जहां इस एज में लोग सोशल मीडिया के दीवाने हैं वहीं जोया सोशल मीडिया से थोड़ा दूर ही रहती हैं.
लिंकअप पर तोड़ी चुप्पी
न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में जोया ने कहा- 'ये पर्सनल है, ये मेरी पर्सनल लाइफ है. मुझे इस बारे में नहीं पता है कि मेरे बारे में क्या लिखा जा रहा है तो मुझे नहीं पता कि मुझे क्या कहना है.' जोया ने आगे कहा- ये सच है कि जिम और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं. हम बहुत करीब भी हैं. साथ ही जोया ने बताया कि जिम एक बहुत अच्छे कुक भी हैं.
बता दें जोया और जिम ने किसी फिल्म में कभी साथ में काम नहीं किया है लेकिन दोनों ने मिलकर एक सीरीज क्रू कट बनाई थी. जिसमें फिल्म सेट के पीछे काम करने वाले लोगों की कहानी दिखाई गई थी. इस प्रोजेक्ट के बार में जोया ने इंस्टाग्राम पर बताया था. जोया सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहती हैं. वो सिर्फ अपने काम के बारे में ही चीजें शेयर करती हैं. पर्सनल लाइफ के बारे में शेयर करना उन्हें पसंद नहीं है.
ये भी पढ़ें: करण जौहर संग अनबन पर सालों बाद कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं तब भी चुप था...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)