बॉलीवुड में फेस ऑफ सॉन्ग की कोई कमी नहीं है. डोला रे डोला से लेकर पिंगा तक कई बार गानों में दो हीरोईनों के बीच शानदार मुकाबला देखा गया. और हर बार इन फेस ऑफ को पसंद भी किया गया. आज हम ऐसे ही कुछ शानदार गानों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
अपलम चपलम
ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म का ये गाना काफी पुराना है और इस गाने में भी दो हीरोईनों के बीच शानदार डांस दिखाया गया है. अगर इसे सबसे पहला फेस ऑफ कहा जाए तो कुछ गलत न होगा.
बड़ी मुश्किल - लज्जा
माधुरी दीक्षित, रेखा और मनीषा कोईराला स्टारर लज्जा फिल्म का ये गाना भी शानदार है और आज भी खूब पसंद किया जाता है. इस गाने में एक तरफ माधुरी दीक्षित हैं तो दूसरी तरफ मनीषा कोईराला और इसके अलावा और कुछ है तो दोनों का ज़बरदस्त डांस.
दिल तो पागल है
फिल्म में माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर जैसे सितारे थे और ये फिल्म भी डांस पर ही बेस्ड थी. लिहाज़ा एक मौका ऐसा भी आता है जब माधुरी और करिश्मा का शानदार मुकाबला होता है म्यूज़िक पर. फिल्म का ये फेस ऑफ न केवल शानदार है बल्कि फिल्म की जान भी है.
डोला रे डोला रे - देवदास
इसे बॉलीवुड का सबसे बेहतरीन फेस ऑफ माना जाता है. ये गाना रिलीज़ होने के साथ भी हिट था और इतने सालों बाद भी हिट है. गाने में मुकाबला माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय के बीच होता है जो लोगों को खूब पसंद आया था.
गर्ल लाइक्स टू स्विंग - दिल धड़कने दो
फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा के बीच फेस ऑफ तो आपको याद ही होगा. गाने का टाइटल था गर्ल लाइक्स टू स्विंग.
पिंगा - बाजीराव मस्तानी
डोला रे डोला के बाद जिस फेस ऑफ को सबसे ज्यादा पसंद किया गया वो था पिंगा सॉन्ग. फिल्म थी बाजीराव मस्तानी. ट्रेडिशनल ये सॉन्ग लोगों को खूब पसंद आया था जिसमें प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बीच ज़बरदस्त जुगलबंदी देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ेंः Arbaz Khan की गर्लफ्रैंड Giorgia Andriani ने पूछा इस गाने का मतलब, देखें मजेदार वीडियो