मीनाक्षी शेषाद्रि 90 के दशक की सुपरहिट हिरोइनों में से एक हैं. उन्होंने अपनी अदाकारी और खुबसूरती के बल पर खूब नाम कमाया, लेकिन इतनी ऊंचाईं तक पहुंचने के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने अचानक बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. आपको बता दें, बॉलीवुड पर राज करने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि ने साल 1995 में इंवेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर ली थी. फिर शादी के बाद मिनाक्षी ने अमेरिका के टेक्सास में जाकर रहने का फैसला कर लिया और न्यूयॉर्क में रजिस्टर्ड मैरिज की.
हाल ही में सोशल मीडिया पर मीनाक्षी की कुछ फोटोज सामने आईं हैं जिनमें उनको पहचानना मुश्किल हो रहा है. फोटो में उनका बदला हुआ रूप देखकर दर्शक काफी हैरान हो गए हैं. अपने वक्त में मीनाक्षी की गिनती बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में होती थी. अपने दौर में खूबसूरत दिखने वाली मीनाक्षी को डांस का बहुत शौक था. फिल्मों से अपने आप को दूर करने के बाद भी उन्होंने डांस से खुद को जोड़े रखा और टेक्सास में अपना डांस स्कूल 'चैरिश डांस स्कूल' खोला.
मीनाक्षी शेषाद्रि का जन्म झारखंड के सिंदरी में हुआ था. 17 साल की उम्र में साल 1981 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया. मिस इंडिया का खिताब जीतने के 3 साल बाद ही उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनकी पहली फिल्म पेंटर बाबू थी. मीनाक्षी शेषाद्रि ने दामिनी फिल्म में अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बना दिया था. उन्होंने अपने करियर में मेरी जंग, घायल, घातक, शहंशाह, जुर्म, प्यार का कर्ज, घर हो तो ऐसा और तूफान जैसी कई सुपरहिट फिल्में की.