दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर आज इस दुनिया में नहीं हैं मगर रुपहले परदे पर उनके द्वारा निभाए किरदार हमेशा जिंदा रहेंगे. ऋषि कपूर एक कलाकार पिता के बेटे थे और उन्हें ये कला भी विरासत में मिली थी. अपनी पहली फिल्म के मेरा नाम जोकर में ऋषि कपूर ने एक यंग बॉय का किरदार निभाया था, जिसे अपनी टीचर से प्यार हो जाता है. 1970 में आई फिल्म मेरा नाम जोकर के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.


बतौर लीड रोल ऋषि कपूर फिल्म बॉबी में नजर आए थे. इस फिल्म के गाने काफी मशहूर रहे. बॉबी में उन्होंने डिंपल कपाड़िया के साथ काम किया था. ‘बॉबी’ फ़िल्म के उनके किरदार को काफ़ी पसंद किया जाता है. इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर को फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया. इसके अलावा उनकी ‘प्रेम रोग’, ‘नगीना’, ‘चांदनी’ जैसी फिल्मों में उन्होंने बतौर रोमांटिक हीरो तरह काम किया है. 1973 से 2000 तक ऋषि कपूर ने 92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया था.


ऋषि कपूर के करियर की बात करें तो उन्होंने 135 से भी ज्यादा फिल्में कीं थी. खास बात यह है कि उन्होंने अपने किरदारों के जरिए 15 से ज्यादा बड़े अवॉर्ड हासिल किए थे. बतौर सोलो उनकी हिट फिल्मों की बात करें तो उनकी सोलो लीड एक्टर वाली हिट फिल्मों में बॉबी, 'रफ्फू चक्कर, 'लैला मजनूं', कर्ज, सरगम, नगीना, प्रेम रोग, हनीमून, चांदनी, हिना, बोल राधा बोल, ये वादा रहा जैसी फिल्में शामिल हैं.


हाल ही में आईं उनकी फ़िल्में ‘मुल्क’, ‘दो दूनी चार’, ‘अग्निपथ’ और ‘102 नॉट आउट’ जैसी फ़िल्में भी काफ़ी पसंद की गईं थीं.


ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को मुंबई में हुआ था. वह पृथ्वीराज कपूर परिवार में जन्मे थे. कई दशकों तक लोगों के मनोरंजन करते और भरे पूरे परिवार को छोड़ कर आज ऋषि कपूर चले गए. 30 अप्रैल 2020 को कैंसर के चलते उनका मुंबई के रिलायंस अस्पताल में निधन हो गया.


यहां पढ़ें


'दीवाना' से लेकर 'मुल्क' और 'लव आज कल' तक, ऋषि कपूर ने इन फिल्मों में कहे यादगार डायलॉग