बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस तोड़ने के मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा. गुरुवार को कंगना की अर्जी पर सुनवाई के दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत और बीएमसी अफसर भाग्यवंत लाते ने जवाब दाखिल करने के लिए और वक्त मांगा. अदालत ने शुक्रवार तक जवाब देने को कहा है.
हाईकोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाते हुए कहा कि मानसून में जिस तरह ऑफिस तोड़ा गया है, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. बुधवार को भारी बारिश की वजह से हाईकोर्ट बंद हो जाने के कारण सुनवाई गुरुवार के लिए टल गई थी. हाईकोर्ट ने इस मामले में बीएमसी से 18 सितंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा था.
कुछ और वक्त दिए जाने की मांग पर जज ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब कार्रवाई करने की बात थी तो आपने बहुत तेजी दिखाई. जब जवाब देने की बात आई तो सुस्ती दिखाई जा रही है. किसी का घर तोड़ दिया गया है. अदालत बरसात के मौसम में उस ढांचे को इस तरह से रहने नहीं दे सकती.
बीएमसी को जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट ने आज दोपहर 3 बजे तक का समय दिया है. संजय राऊत और बीएमसी अधिकारीने जवाब देने के लिए मांगा समय, कोर्ट ने अगले हफ्ते तक का समय दिया.
मंगलवार को सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस के ऑफिस पर बुलडोजर चलाने का आदेश देने वाले अधिकारी और शिवसेना के सांसद संजय राउत को पक्षकार बनाने की बात कही थी. कंगना की तरफ से संजय राउत के ‘उखाड़ दिया’ वाले बयान कि सीडी हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान दी गई थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया. कंगना के पाली हिल्स स्थित ऑफिस के कुछ हिस्सों को बीएमसी ने 9 सितंबर को तोड़