सलमान ख़ान की 'नो एंट्री में एंट्री' को लेकर बोनी कपूर ने किया ये दावा, जल्द शुरू होगी शूटिंग
साल 2005 में रिलीज़ हुई फिल्म 'नो एंट्री' सलमान खान के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. फिल्म को रिलीज़ हुए करीब 17 साल हो चुके हैं, लेकिन भी फिल्म उतनी मज़ेदार लगती है
![सलमान ख़ान की 'नो एंट्री में एंट्री' को लेकर बोनी कपूर ने किया ये दावा, जल्द शुरू होगी शूटिंग Boney Kapoor Claims Biggest Crowd In Theater For Salman Khan Movie No Entry Mein Entry सलमान ख़ान की 'नो एंट्री में एंट्री' को लेकर बोनी कपूर ने किया ये दावा, जल्द शुरू होगी शूटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/285341c9217e96813ec710a809fabd4a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साल 2005 में रिलीज़ हुई फिल्म 'नो एंट्री' सलमान खान के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. फिल्म को रिलीज़ हुए करीब 17 साल हो चुके हैं, लेकिन भी फिल्म उतनी मज़ेदार लगती है. अब जल्द ही फिल्म का सीक्वल बड़े पर्दे रिलीज़ किया जाएगा, इस बात का ऐलान फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कर दिया है. फिल्म का नाम होगा 'नो एंट्री में एंट्री'. इतना ही नहीं बोनी ने अभी से ये दावा भी कर दिया है कि 'नो एंट्री में एंट्री' देखने के लिए थिएटर्स में जबरदस्त भीड़ उमड़ेगी.
हाल ही में बोनी कपूर की 'Valimai'रिलीज़ हुई है अब इसके बाद निर्माता 'नो एंट्री' के स्वीक्वल 'नो एंट्री में एंट्री' को लेकर एक्साइटेड हैं. इंडिय टुडे से बातचीत में बोनी कपूर ने कहा, 'जब ये फिल्म रिलीज़ होगी तब दुनिया थिएटर्स में सबसे बड़ी भीड़ देखेगी'. फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी इस सवाल के जवाब में बोनी कपूर ने कहा, 'ये सिर्फ सलमान ख़ान जानते हैं'. वहीं समलान से जुड़े सूत्र ने बताया कि कि भाईजान इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं कुछ फॉर्मेलिटीज़ के बाद शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी.
'नो एंट्री' के निर्देशक अनीस बज़मी ने इसके सीक्वल को लेकर कहा कि 'नो एंट्री को दुनियाभर में पसंद किया गया था और बाकी सबकी तरह मैं भी इसे लेकर बहुत एक्साटेड हूं. इसलिए मैंने स्क्रिप्ट लिखना भी शुरू कर दिया है इस साल मैं इसे खत्म कर दूंगा.' आपको बता दें नो एंट्री में अनिल कपूर, फरदीन खान। लारा दत्ता, ईशा देओल, सेलिना जेटली और बिपाशा बसु ने लीड रोल निभाया था अब देखना होगा इसके सीक्वल में कौन से स्टार्स नज़र आएंगे.
सुनील ग्रोवर से सुगंधा मिश्रा तक...इन सेलेब्स ने क्यों छोड़ दिया कपिल शर्मा का शो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)