एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की छोटी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने पिछले दिनों अपने पिता फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर को लेकर एक बेहद फनी खुलासा किया था. दरअसल, खुशी कुछ समय पहले अपनी बहन जान्हवी के साथ एक चैट शो पर पहुंचीं थीं. यहां दिए इंटरव्यू के दौरान खुशी ने अपने पिता को लेकर यह रोचक खुलासा किया था. दरअसल, ख़ुशी से उनके ड्रीम डेब्यू के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह डायरेक्टर करण जौहर के साथ होगा लेकिन उनका हीरो कौन होगा ये उनके पिता बोनी कपूर ही डिसाइड करेंगे. खुशी ने आगे फनी अंदाज़ में बताया कि उनके पिता अक्सर उनपर नज़र रखते हैं.
खुशी कहती हैं कि, ‘पापा अक्सर ये चेक करते हैं कि मैं कहां हूं, किसके साथ हूं. एक बार उन्होंने मेरी किसी दोस्त को मैसेज कर दिया था कि... बेटा अपना और खुशी का फोटो भेजो’. ख़ुशी ने इस शो पर यह भी बताया कि उनके पिता इस बात को समझते हैं कि मेरी लाइफ में भी कभी ना कभी ब्वॉयफ्रेंड की एंट्री हो सकती है.
आपको बता दें कि लंबे समय से इस बात की संभावना जताई जा रही है कि बड़ी बहन जान्हवी की ही तरह ख़ुशी भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. हालांकि, अब तक ख़ुशी ने इस बारे में कुछ भी खुलकर नहीं कहा है लेकिन वह न्यूयॉर्क से फिल्म मेकिंग कोर्स कर रही हैं.