Boney Kapoor Sridevi Photo: बोनी कपूर अपनी लेडी लव को कर रहे हैं मिस! श्रीदेवी की फोटो संग पोस्ट में लिखी ये बात
Sridevi Throwback Pic: बोनी कपूर (Boney Kapoor) को अपनी लेडी लव श्रीदेवी (Sridevi) की याद आई तो उन्होनें सोशल मीडिया पर कैप्शन के साथ फोटो शेयर कर दी.
Boney Kapoor Sridevi Love Story: फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने हाल ही में इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है. बोनी कपूर (Boney Kapoor) सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. बोनी कपूर ने हाल ही में पत्नी श्रीदेवी (Sridevi) के साथ पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. बोनी कपूर ने फोटो के (Boney Kapoor Photo) साथ कैप्शन भी लिखा है. फिल्ममेकर (Filmmaker Boney Kapoor) ने कई हार्ट इमोजी के साथ लिखा 'माई हार्ट'.
फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है उसमें श्रीदेवी (Sridevi) ने ब्लैक कलर का कोट पहना है. गले में उन्होनें रेड स्कार्फ लिया है. साथ ही बड़े गॉग्लस पहने हैं. वहीं बोनी कपूर ने व्हाइट कलर की टीशर्ट पहनी के साथ गॉगल्स लगाए हैं.
बोनी कपूर और श्रीदेवी की लवस्टोरी (Boney Kapoor Sridevi love story) उनके कम ही फैंस को पता होगी. बोनी कपूर की पहली पत्नी का नाम मोना था. मोना और श्रीदेवी (Sridevi) बहुत अच्छी दोस्त थीं. काफी समय तक श्रीदेवी को मोना ने अपने घर में भी रखा था. श्रीदेवी का उस दौरान मिथुन चक्रवर्ती (mithun chakraborty) से अफेयर था.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Ankita Lokhnade Wedding Lehnga: कैटरीना कैफ से कम नहीं था अंकिता लोखंडे की शादी का लहंगा, सैकड़ों घंटों की मेहनत से हुआ तैयार
मिथुन की पत्नी (mithun chakraborty wife) को जब यह पता लगा तो श्रीदेवी (Sridevi) से उनकी दूरियां बढ़ गईं. श्रीदेवी के अलग होने के बाद मिथुन का भी उनकी पत्नी से तलाक हो गया. श्रीदेवी (Sridevi) को उसी दौरान बोनी कपूर ने मिस्टर इंडिया ऑफर की थी. 'मिस्टर इंडिया' (Mr.India Movie) के दौरान ही बोनी कपूर ने श्रीदेवी से अपने दिल की बात कही थी.
बोनी कपूर (Boney Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) के बीच रिश्ता काफी आगे बढ़ गया था. वहीं बोनी कपूर की पत्नी मोना को इसकी भनक भी नहीं लगी क्योंकि उन्हें लगता था कि श्रीदेवी (Sridevi) उनकी दोस्त हैं और बोनी को भाई मानती हैं. वहीं जब मोना को पता लगा कि श्रीदेवी (Sridevi) प्रेगनेंट हैं तो उनके तो पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. मोना को हर तरफ से धोखा लगा. मोना ने बोनी को तलाक दे दिया. जिसके बाद बोनी ने श्रीदेवी से 1996 में मंदिर में शादी कर ली. शादी के कुछ महीने बाद ही जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का जन्म हुआ.
ये भी पढ़ें: