सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करके बोनी कपूर ने श्रीदेवी को किया याद, कहा- 'समय का पता नहीं चलता...'
श्रीदेवी बॉलीवुड इंडस्ट्री में हवा-हवाई गर्ल के नाम से जानी जाती थीं और साथ ही अपने उम्दा अभिनय से भी बॉलीवुड में हीरो को टक्कर देती नजर आती थीं.
बॉलीवुड में श्रीदेवी अपने शानदार अभिनय से जानी जाती थीं. श्रीदेवी उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जो फिल्मों में अभिनेता के बराबर ही नजर आती थीं. श्रीदेवी ने बहुत ही छोटी सी उम्र में ही बॉलीवुड में एंट्री मार ली थी. श्रीदेवी सबसे पहले साउथ की फिल्मों में काम किया करती थी और कुछ समय के बाद वो साउथ फिल्मों की सुपरस्टार बन गई थी. फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतना मानों उनके के लिए बहुत ही आसान सी बात होती थी. हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर ने श्रीदेवी को एक बार फिर से याद किया है.
आपको बता दें, श्रीदेवी ने फिल्म ‘मॉम’ में आखिरी बार काम किया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल किया था. इस फिल्म को रिलीज हुए तीन साल हो गए हैं. ये फिल्म 7 जुलाई 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ‘मॉम’ के तीन साल पूरे होने पर बोनी कपूर ने श्रीदेवी के साथ इस फिल्म से जुड़े सभी सितारों को याद किया है और सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की है.
आपको बता दें, बोनी कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म ‘मॉम’ से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें श्रीदेवी की फोटो दिखाई दे रही है. फोटो को पोस्ट करने के साथ-साथ बोनी कपूर ने लिखा, 'कैसे समय चला जाता है, तीन साल पहले फिल्म ‘मॉम’ रिलीज हुई थी. फिल्म को हमेशा राष्ट्रीय पुरस्कार, श्रीदेवी सहित अन्य कलाकारों के शानदार परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाएगा.'
How time flies..it’s 3 years since the release of MOM . Will always be remembered for National Award winning performance of @SrideviBKapoor & the entire cast and teams stellar performance and hard work #AkshayKhanna @Nawazuddin_S @Iamsajalali @adnanactor @raviudyawar @arrahman pic.twitter.com/xLmlnQbhTT
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) July 7, 2020
बोनी कपूर ने अपने ट्वीट में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ कई बॉलीवुड सितारो को टैग किया है. फिल्म में श्रीदेवी के अलावा नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय खन्ना, सजल अली, अदनान सिद्दीकी और अभिमन्यु सिंह मुख्य भूमिका में थे. सोशल मीडिया पर बोनी कपूर का यह ट्वीट वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि श्रीदेवी ने बॉलीवुड के सुपरस्टार के अलावा रजनीकांत और कमल हासन जैसे सुपरस्टार्स के साथ कई तमिल-तेलुगू फिल्में कीं, लेकिन 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी भारतीय सिनेमा को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ कर चली गई थी और अपनी सभी मिठी-मिठी यादें अपने फैंस और अपने परिवार वालों के दिलों में छोड़ चली.